Home Blog शिक्षा भावी पीढ़ी के निर्माण के लिए जरूरी — इंद्र साव विधायक...

शिक्षा भावी पीढ़ी के निर्माण के लिए जरूरी — इंद्र साव विधायक भाटापारा–

0

Education is necessary for building the future generation — Indra Sao MLA Bhatapara —

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- शिक्षा भावी पीढ़ी के निर्माण के लिए जरूरी है, जो व्यक्ति को सभ्य समाज का सभ्य नागरिक बनाती है। वर्तमान शिक्षा पद्धति में दैनिक जीवन के व्यवहार को नियंत्रित करने वाले पाठ्यक्रम का समावेश होना चाहिए ताकि विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का निर्माण करते हुए समाज और देश के प्रति अपनी भूमिकाओं को निभाने के कबिल हो सके, उक्त बातें भाटापारा के विधायक इंद्र साव ने विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के दौरान विद्यार्थी एवं बालकों को संबोधित करते हुए कही और नई शिक्षा सत्र की नन्हे मुन्ने बच्चों को बधाई दी। स्थानीय पंचम दीवान पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि विधायक इंद्र साव एवम मंचस्थ अतिथियो का बीईओ श्री राम जी पाल,बीआरसीसी लेखराम साहू एवम शिक्षकों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।शाला की बच्चियो ने स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय वार्ड पार्षद आशीष पुरोहित ने अपने उद्बोधन में बच्चों के शैक्षणिक विकास के प्रेरित किया।

Ro No- 13028/187

शाला प्रवेश उत्सव पर भाटापारा विधायक साव एवम अतिथियों ने नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर अभिनदंन करते हुए पुस्तक, गणवेश आदि का वितरण किया।कार्यक्रम के दौरान शाला परिसर में अतिथियों ने वृक्षारोपण भी किया गया, तत्पश्चात विद्यार्थियों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एसएमडीसी की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री आडिल,एबीईओ भास्कर देवांगन,मुकेश अग्रवाल, मुन्ना सिंह नेताम, विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र नामदेव, नगर पालिका कन्या उ मा शाला के प्राचार्य राजेंद्र जोशी ,शा पूर्व माध्यमिक शाला पंचम दीवान के प्रधान पाठक श्री केशव राम वर्मा , संकुल समन्वयक मुकेश देवांगन , श्री तेजराम वर्मा , वीरेंद्र बंजारे सालिक राम साहू की विद्यालय के शिक्षक श्रीमती सुशीला वर्मा , शिवमंगल ठाकुर , मुकेश वर्मा , श्रीमती सुनीता देवांगन, श्रीमती सुशीला साहू, श्रीमती प्रियंका चौबे एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here