Home Blog हाथरस हादसे का असर,बर्थडे से पहले वीडियो जारी कर भक्तों से की...

हाथरस हादसे का असर,बर्थडे से पहले वीडियो जारी कर भक्तों से की बड़ी अपील,बोले- घर से ही करें आराधना, 4 जुलाई को बागेश्वर धाम ना आएं

0

Impact of Hathras incident, before the birthday, he released a video and made a big appeal to the devotees, said- worship from home only, do not come to Bageshwar Dham on 4th July

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को हुई भगदड़ में 116 लोगों की मौत हो गई. इसी बीच, बागेश्वर धाम सरकार ने अत्यधिक भीड़ होने के कारण भक्तों से खास अपील की है. उन्होंने भक्तों से अनुरोध करते हुए कहा कि घर से ही आराधना करें और बागेश्वर धाम ना आएं. दरअसल, 4 जुलाई को बागेश्वर धाम में बड़ा कार्यक्रम आयोजित होना था. कार्यक्रम की तैयारियां भी हो चुकी थीं लेकिन हाथरस हादसे से सबके लेते हुए भक्तों से घर से ही आराधना करने की अपील की गई है.

RO NO - 12784/135  

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिये कहा, ‘अत्यधिक भीड़ होने के कारण पूज्य सरकार ने आप सभी से अनुरोध किया है कि घर से ही अभी कुछ दिनों तक बालाजी सरकार की आराधना करें. किसी तरीके की होनी-अनहोनी ना हो जाए इसी लिए पूज्य सरकार ने सभी जनता को सचेत किया है आज अथाह भीड़ धाम पर आयी थी.’

वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘4 जुलाई को मेरे जीवन की आयु का एक वर्ष कम हो जाएगा। बहुत व्यापक तरीके से अद्भुत आनंद उत्सव की तैयारियां चल रही हैं। लेकिन इस वीडियो के माध्यम से हम एक निवेदन और प्रार्थना करना चाह रहे हैं। 4 जुलाई के उत्सव के लिए दूर-दूर से आ रहे बागेश्वर धाम से जुड़े लोग हमारे प्रियजन हैं। हमारी एक प्रार्थना है कि आप लोग हमारी अपील मानें तो हमें अपार प्रशंसा होगी।’

इस अवसर पर उनके सभी भक्त धाम आने की वजाय जहां हैं वहीं हनुमान जी की पूजा अर्चना करें। साथ ही वृक्षारोपण करके उनका जन्मोत्सव मनाएं। जन्मदिन के बाद आगामी 21 जुलाई को योजनाबद्ध तरीके से व्यापक मैदान में आप सभी के आने का इंतजाम किया जाएगा। 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के मौके पर यह आयोजन किया जाएगा।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, ‘वीडियो का सार बताने का यह है कि अत्यधिक भीड़ होने के कारण 4 जुलाई को प्रियजन अपने घर से ही उत्सव मनाएं. बागेश्वर धाम में जो व्यवस्थाएं की गई थीं, उनके बारे में तो अब पूछिए मत. यूट्यूब पर बागेश्वर धाम की फोटो देख लें. हमारा उद्देश्य है कि बुजुर्गों को कोई पीड़ा ना हो. आप गुरु पूर्णिमा की तैयारी करें, हम योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्था करेंगे. आप अभी से मोबाइल से शुभकामनाएं भेज दें.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here