Home Blog Rajasthan Politics: कैबिनेट मंत्री पद से किरोड़ीलाल मीणा ने दिया इस्तीफा, राजस्थान...

Rajasthan Politics: कैबिनेट मंत्री पद से किरोड़ीलाल मीणा ने दिया इस्तीफा, राजस्थान में राजनीतिक हलचल, जानें वजह

0

Rajasthan Politics: Kirori Lal Meena resigns from the post of cabinet minister, political stir in Rajasthan, know the reason

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेज दिया है. हालांकि, अभी तक इस्तीफा स्वीकार नहीं है. कुछ दिनों पहले इस्तीफा भेजा गया था, लेकिन इसकी जानकारी आज सामने आई है. किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि अगर दौसा सीट बीजेपी हार गई तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.

Ro No- 13028/187

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आने से पहले किरोड़ी लाल मीणा ने ऐलान कर दिया था कि अगर वह अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में कोई सीट हार जाते हैं, तो पद से इस्तीफा दे देंगे. इसके बाद चुनाव रिजल्ट आया तो पचा चला कि वह दौसा सीट हार गए थे. उसी दौरान कयासों का बाजार गर्म था कि वह इस्तीफा दे देंगे, लेकिन अब उन्होंने इसका ऐलान कर दिया है.

किरोड़ी लाल मीणा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इसे लेकर संकेत दिए थे. वहीं दौसा में हार के बाद विपक्ष उन पर लगातार निशाना भी साध रही थी. किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि वह हार की नैतित जिम्मेदारी लेते हैं और अपना इस्तीफा दे रहे हैं. हालांकि, अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. राजस्थान के कृषि मंत्री मीणा दो दिन पहले दिल्ली भी गए थे. इसीलिए वह राज्य विधानसभा के बजट सत्र में शामिल नहीं हुए थे.

मीणा ने किया था पहले ये ऐलान
लोकसभा चुनावों के बाद किरोड़ीलाल मीणा ने साफ कहा था कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने उनको उनके प्रभाव वाली सात आठ सीटों पर चुनाव प्रचार करने के लिए कहा था. मीणा ने कहा था दौसा और टोंक-सवाई माधोपुर समेत इन सीटों पर उन्होंने पहले भी बहुत काम किया है. उसके बावजूद भी अगर वे पार्टी को जीत नहीं दिला पाए तो नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देंगे. मीणा ऐलान किया था कि उन्होंने दौसा समेत जिन सात सीटों पर लोकसभा चुनाव प्रचार किया है उनमें से अगर एक भी सीट पार्टी हार गई तो वे मंत्री पद छोड़ देंगे.

तीन बार सांसद रह चुके हैं किरोड़ीलाल मीणा
किरोड़ीलाल मीणा पूर्वी राजस्थान में बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं. वर्तमान में सवाई माधोपुर से विधायक मीणा इस बार पांचवीं बार विधानसभा का चुनाव जीते हैं. इससे पहले वे दो बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा से सांसद रह चुके हैं. वे एक बार जिला प्रमुख भी रह चुके हैं. उनकी पत्नी गोलमा देवी भी राज्यमंत्री रह चुकी हैं. किरोड़ीलाल मीणा को जमीन से जुड़ा हुआ नेता माना जाता है.

कृषि मंत्री बने थे मीणा
किरोड़ी लाल मीणा को राजस्थान की भाजपा सरकार में कृषि एवं उद्यान और ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान में भाजपा के बुरे प्रदर्शन के बाद और दौसा सीट से भी भाजपा के हार के बाद से ही किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे की अटकलें लग रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here