Tragic accident in Janjgir Champa: 5 people died due to poisonous gas in the well, died due to gas leakage, CM Sai expressed grief over the incident
जांजगीर चांपा: जिले में शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक कुएं में उतरे पांच लोगों की मौत हो गई। सभी जहरीली गैस की चपेट में आ गए और उनका दम घुट गया।
हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है। प्रथम दृष्टया कुएं में जहरीली गैस फैल गई जिसके कारण इन सभी की मौत होना बताया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों में पिता व उसके दो बेटे व दो अन्य शामिल हैं। घटना जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र की है।
जांजगीर-चांपा के एसजीओपी यदुमनी सिदार ने बताया, ”किकिरदा गांव में गैस लीक से 5 लोगों की मौत हो गई. जैसे ही घटना की जानकारी मिले, बिर्रा पुलिस मौके पर पहुंची, इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया.” यह घटना तब हुई जब एक व्यक्ति लकड़ी लेने के लिए कुएं में उतरा और अचानक गैस लीक होने लगी. उसे बचाने के लिए कुछ और लोग कुएं में उतरे लेकिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह कुआं काफी समय से बंद था, जिस वजह से उसमें जहरीली गैस बन गई थी.
मृतकों का नाम रामचंद्र जायसवाल 60 वर्ष, पड़ोसी रमेश पटेल 50 वर्ष, रमेश पटेल के दो बेटे जितेंद्र पटेल 25 वर्ष, राजेंद्र पटेल 20 वर्ष, एक और पड़ोसी टिकेश्वर चंद्रा 25 वर्ष बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि टिकेश चंद्रा की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। दम घुटने से सभी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।
मामले में जांजगीर चांपा एसपी विवेक शुक्ला ने कहा कि बिलासपुर के एसडीआरएफ की टीम की इंतजार की जा रही है। स्थानीय गोताखोर पहुंचे हुए मगर ऑक्सीजन मास्क नहीं होने के कारण रिंग कुएं में नहीं उतरा गया है। शव को निकलने के बाद अस्पताल भेजा जायेगा।
सीएम साय ने घटना पर जताया दुख
सीएम विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख जाहिर किया है. सीएम साय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”जांजगीर के ग्राम किकिरदा में कुएं में हुए हादसे से 5 ग्रामीणों की मौत की खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति.”