Home Blog हो गया ऐलान, 23 जुलाई को 7वीं बार बजट पेश करेंगी निर्मला...

हो गया ऐलान, 23 जुलाई को 7वीं बार बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण,बनाएंगी यह खास रिकॉर्ड

0

The announcement has been made, Nirmala Sitharaman will present the budget for the 7th time on July 23, she will create this special record

केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट पेश होने का इंतजार किया जा रहा है। अब सरकार ने आम बजट पेश होने की तारीख का ऐलान ​कर दिया है। आपको बता दें कि 23 जुलाई को इस बार पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।

Ro No- 13028/187

किरेन रिजिजू ने यह भी बताया कि बजट सत्र के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद म बजट पेश करेंगी। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनावी साल में फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था। गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी। इस बार के बजट में उम्मीद जताई जा रही है कि मोदी 3.0 सरकार के विकसित भारत के मिशन पर जोर दिया जाएगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि केंद्र सरकार देश के नागरिकों के जीवन में सुधार के लिए समर्पित है और इसके लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद 24 जून से संसद का विशेष सत्र आयोजित किया गया था. जहां नए संसद सदस्यों ने शपथ ली और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था.

तीसरी सरकार का यह पहला बजट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली तीसरी सरकार का यह पहला बजट होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद की संयुक्त बैठक में अपने संबोधन में कहा था कि बजट में प्रमुख सामाजिक व आर्थिक फैसले लिए जाने की उम्मीद है। अप्रैल-जून में हुए लोकसभा चुनाव के कारण फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया गया था। लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। इस बार बजट में आम लोगों को कई राहत मिल सकती है। इनकम टैक्स स्लैब में भी बदलाव की उम्मीद है।

रोजगार पर हो सकता है फोकस
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 2.1 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड दिए जाने और कम राजस्व घाटे के चलते सरकार के पास कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च करने के लिए काफी जगह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पहले ही ऐलान किया जा चुका है कि गरीबी के खिलाफ लड़ने के लिए अगले पांच वर्ष काफी अहम होने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बजट में सरकार फोकस देश के विकास की गति को बढ़ाने और अधिक रोजगार पैदा करने को लेकर होगा। मौजूदा समय में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत रही थी, जो कि चालू वित्त वर्ष में 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

कॉर्ड बनाएंगी निर्मला सीतारमण
बजट पेश करने के साथ देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं. वह देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी जो लगातार 7वीं बार बजट पेश करेंगी. मौजूदा समय में वह पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी पर हैं, जिन्होंने लगातार छह बजट पेश किए थे. एक बार जब वह संसद में बजट 2024 पेश करेंगी, तो वह मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी और लगातार 7 बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी. निर्मला सीतारमण 2014, 2019 और 2024 की तीनों मोदी कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here