Home Blog मॉस्को में पीएम मोदी पर छाया राज कपूर का जादू, ‘सिर पर...

मॉस्को में पीएम मोदी पर छाया राज कपूर का जादू, ‘सिर पर लाल टोपी रूसी…’ जब PM मोदी ने गुनगुनाया राज कपूर का गाना

0

Raj Kapoor’s magic casts a spell on PM Modi in Moscow, ‘Russian red cap on head…’ when PM Modi hummed a Raj Kapoor song

नई दिल्ली। PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को रूसी भाषा में संबोधित करते हुए अपना भाषण शुरू किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। पीएम ने अपने भाषण में भारत-रूस की दोस्ती का जिक्र करते हुए राज कपूर की फिल्म का गाना ‘सिर पर लाल टोपी रूसी’ का भी जिक्र किया।

Ro No- 13028/187

तापमान माइनस, पर भारत-रूस की दोस्ती प्लस

पीएम ने कहा, ‘यहां मौजूद सभी लोग भारत और रूस के संबंधों को और ऊंचाई दे रहे हैं। रूस शब्द सुनते ही हर भारतीय के मन में पहला शब्द आता है भारत के सुख-दुख का साथी, भारत का भरोसेमंद दोस्त। रूस में सर्दी के मौसम में तापमान कितना ही माइनस में नीचे क्यों न चला जाए, भारत-रूस की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है, गर्मजोशी भरी रही है। ये रिश्ता म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रेस्पेक्ट की मजबूत नींव पर बना है।’

मोदी ने गाया राजकपूर की फिल्म का गाना

इसके बाद पीएम मोदी ने राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ के गाने का जिक्र करते हुए कहा कि वो गाना यहां कभी घर-घर में गाया जाता था, ‘सिर पर लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ये गीत भले ही पुराना हो गया हो, लेकिन इसके सेंटीमेंट एवरग्रीन हैं।

‘तीसरे कार्यकाल में मैं तीन गुनी ताकत के साथ काम करूंगा’

पीएम मोदी ने कहा, “आज 9 जुलाई है और आज के दिन मुझे शपथ लिए पूरा एक महीना हुआ है। आज से ठीक एक महीने पहले 9 जून को मैंने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और उसी दिन मैंने एक प्रण लिया था कि अपने तीसरे कार्यकाल में मैं तीन गुनी ताकत के साथ काम करूंगा। तीन गुनी रफ्तार से काम करूंगा। ये भी एक संयोग है कि सरकार के कई लक्ष्यों में भी 3 का अंक छाया हुआ है।”

पीएम ने आगे कहा कि रूस में सर्दी के मौसम में टेंपरेचर कितने ही नीचे क्यों न चले जाए, भारत की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है. यह रिश्ता आपसी भरोसे और आपसी सम्मान के नींव पर टिका है. एक गाना घर घर में गाया जाता था- सिर पर लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी… गाना पुराना हैं सेंटिमेंट्स एवरग्रीन है. पुराने समय में राजकपूर और मिथुन दा जैसे कलाकारों ने भारत और रूस की दोस्ती को मजबूत किया.

“राष्ट्रपति पुतिन की सराहना करूंगा”
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के संबंधों के लिए मैं राष्ट्रपति पुतिन की सराहना करूंगा. उन्होंने दो दशकों से भी ज्यादा समय तक इस साझेदारी को मजबूती देने के लिए शानदार काम किया है. पिछले 10 सालों में मैं छठी बार रूस आया हूं और इन सालों में हम एक दूसरे से 17 बार मिले हैं. ये सारी बैठकें विश्वास और आदर को बढ़ाने वाली रही हैं. जब हमारे छात्र संघर्ष के बीच फंसे थे तब राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें भारत पहुंचाने में मदद की थी इसके लिए मैं उनका एक बार फिर आभार व्यक्त करता हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here