Home Blog न्यूजीलैंड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, भारतीय मूल के खिलाड़ी की...

न्यूजीलैंड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, भारतीय मूल के खिलाड़ी की लगी लॉटरी, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एनुएल कॉन्ट्रैक्ट से जोड़ दिया नाम

0

New Zealand announced the central contract, a player of Indian origin got lucky, New Zealand Cricket Board added his name to the annual contract

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2024-25 के लिए सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का एलान किया। 20 खिलिड़यों की इस लिस्ट में 4 प्लेयर्स को पहली बार शामिल किया गया, जिसमें एक खिलाड़ी भारतीय मूल का भी है, जिसकी किस्मत खुल गई है।

Ro No- 13028/187

20 खिलाड़ियों की अनुबंध सूची में रचिन रविंद्र के वेलिंग्टन टीम के साथी बेन सियर्स, कैंटरबरी के विल ओ’रूर्के और ओटागो के जैकब डफी, बाएं हाथ के स्पिनर अजाज पटेल को पिछले साल के दौरान अनुबंध से चूकने के बाद सूची में जोड़ा गया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने रचिन रवींद्र को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल रिटेनरशिप के लिए एक साल बाद रचिन रवींद्र को न्यूजीलैंड क्रिकेट से पहला कॉन्ट्रेक्ट देने का फैसला किया है। बोर्ड ने 20 खिलाड़ियों की एक लिस्ट जारी की है, इसमें रचिन रवींद्र के अलावा बेन सियर्स, विल ओ’रुरके और जैकब डफी का भी नाम इसमें शामिल किया है। इतना नहीं नहीं पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से चूकने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल को भी इस लिस्ट में जोड़ दिया गया है।

वनडे विश्व कप 2023 में खेली थी कई शानदार पारियां

रचिन रवींद्र के इस लिस्ट में शामिल होने की संभावना पहले ही जताई जा रही थी। पिछले साल जब भारत में वनडे विश्व कप खेला जा रहा था, उसमें उन्होंने अपनी टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली थीं। उन्होंने 578 रन बनाए थे। इतना ही नहीं रचिन रवींद्र ने फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ माउंट माउंगानुई में 240 रन बनाकर अपनी प्रतिभा को दिखाने का काम किया था। उन्हें 2023 के लिए ICC इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। इसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट अवार्ड्स में सर रिचर्ड हैडली मेडल पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने में कामयाब हुए थे।

जाहिर की खुशी

युवा स्टार ने एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पहली बार जगह मिलने की खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘बड़े होते हुए आप हर साल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट देखते हैं और सोचते हैं कि एक दिन उस लिस्ट में शामिल होना अच्छा होगा और अब ऐसा होना मेरे लिए बहुत बड़ा मोमेंट है. इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए पिछले 12 महीने वाकई बहुत अच्छे रहे हैं. मैंने बहुत कुछ सीखा है और निश्चित रूप से सुधार करने और ब्लैककैप्स को योगदान देने की भूख भी है. खिलाड़ियों से लेकर सपोर्ट स्टाफ तक, यह एक बहुत ही खास ग्रुप है. और ईमानदारी से कहूं तो यह सबसे मजेदार हिस्सा भी रहा है. अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपना पसंदीदा खेल खेलना बहुत खास बात है और मैं इसे अपने दिल के बहुत करीब रखता हूं.’

न्यूजीलैंड क्रिकेट से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ी

फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओरूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग.

रचिन रविंद्र को मिला था सर रिचर्ड हैडली मेडल
वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें आईपीएल की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स में 1.80 करोड रुपए में खरीदा था, रविंद्र को 2023 में आईसीसी का वर्ष का उदीयमान खिलाड़ी चुना गया था, वह सर रिचर्ड हैडली मेडल हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे. रविंद्र मूल रूप से बेंगलुरु के रहने वाले हैं. उनके अलावा तीन अन्य खिलाड़ियों बेन सियर्स, विल ओरूर्के और जैकब डफी को भी पहली बार न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here