The Meteorological Department has issued a heavy rain alert for 21 districts in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में आज शनिवार को अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। कई जगहों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 19 जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जशपुर, सरगुजा और बलरामपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और सूरजपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में अब तक औसत से 31 फीसदी कम हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश कोरबा जिले में 95 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है. वहीं सरगुजा जिले में 75.7 मिमी, बलरामपुर जिले में 70, दंतेवाड़ा में 63.1, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 47.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। प्रदेश में अब तक औसत से 31 फीसदी बारिश कम हुई है.