Applications for the 57th recruitment course of NCC in Indian Army have started, apply to become an Army officer, recruitment is to be done on 76 vacant posts
नई दिल्ली। भारतीय सेना में एनसीसी एंट्री स्कीम 57th (NCC SPECIAL ENTRY SCHEME 56th COURSE- April MEN & WOMEN 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे अभ्यर्थी जो इंडियन आर्मी में शामिल होना चाहते हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 9 अगस्त 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम स इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर भरा जा सकता है।

पात्रता एवं मापदंड
इंडियन आर्मी एनसीसी स्पेशल एंट्री भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के साथ ही NCC ‘C’ सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया हो। इस भर्ती में भाग लेने के लिए महिला एवं पुरुष दोनों ही अभ्यर्थियों का अविवाहित होना आवश्यक है।
इन सबके अतिरिक्त 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 19 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट निमानुसार दी जाएगी।
कितनी वैकेंसी है?
एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 57वें कोर्स में कुल 76 वैकेंसी है. जिसमें से 70 वैकेंसी पुरुषों और 6 महिलाओं के लिए है. पुरुषों की वैकेंसी में 7 सीट और महिलाओं में 1 सीट युद्ध में हताहतों के बच्चों के लिए रिजर्व है.
योग्यता
एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. फाइनल ईयर में पढ़ रहे स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन शर्त यह है कि पिछले सालों के रिजल्ट में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास एनसीसी सी सर्टिफिकेट कम से कम बी ग्रेड के साथ होना चाहिए. योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. युद्ध में हताहतों के बच्चों के लिए एनसीसी सी सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है.
उम्र सीमा
एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 19 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. मतलब अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 2000 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी?
एनसीसी स्पेशल एंट्री कोर्स पूरा करने के बाद लेफ्टिनेंट पद पर शॉर्ट सर्विस कमीशन मिलेगा. शॉर्ट सर्विस कमीशन सर्विस 14 साल की होती है. लेफ्टिनेंट की सैलरी 56,100 – 1,77,500 रुपये है.
इंडियन आर्मी एनसीसी 57वें भर्ती 2024
इंडियन आर्मी ने NCC के 57वें भर्ती कोर्स के लिए 11 जुलाई 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आप्लाई करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है. सभी वर्ग के उम्मीदवार बिल्कुल फ्री में अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 अगस्त 2024 है.
Join Indian Army NCC Recruitment 2024 के लिए अनिवार्य योग्यता क्या है?
इसके लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए. इन सीटों के लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार के पास एनसीसी सर्टिफिकेट होना जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें- Notification
Join Indian Army NCC Recruitment 2024 के लिए उम्र सीमा क्या है?
उम्मीदवार की उम्र कम से कम 19 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल के बीच होनी चाहिए. इससे कम या ज्यादा होने की स्थिति में आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के हिसाब से किया जाएगा.
PlayUnmute
Fullscreen
Join Indian Army NCC Recruitment 2024 में कितनी सीटें हैं?
इसमें टोटल 76 सीटों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए कुल 70 और महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 06 सीटें मौजूद हैं.
Join Indian Army NCC Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा
एसएसबी साक्षात्कार दो चरणों में पांच दिवसीय प्रक्रिया में पूरी होगी
चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा
मेडिकल परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी
Join Indian Army NCC Recruitment 2024 के लिए कैसे अप्लाई करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
वहां होम पेज पर मौजूद Join Indian Army NCC Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें.
वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.