BJP called a meeting for Maha Manthan, Lok Sabha election results will be discussed in this meeting, many leaders including Modi-Nadda, Rajnath and Shah will be present
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब अपनी कमियों की तलाश करना शुरू कर चुकी है। पार्टी यूपी समेत कुछ बड़े राज्यों में खराब प्रदर्शन को लेकर काफी सतर्क है और हार के कारणों पर मंथन करने वाली है। इस मंथन में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी रहने वाले हैं। बीजेपी शासित सभी राज्यों के सीएम और डेप्युटी सीएम को बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, जुलाई के अंत में बीजेपी के सीएम-डिप्टी सीएम बैठक हो सकती है।
लोकसभा चुनाव नतीजों पर मंथन
जानकारी के मुताबिक, जुलाई के आखिर में होने वाली बीजेपी की इस बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही सरकार और संगठन में समन्वय पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम-डिप्टी सीएम शामिल होंगे। माना जा रहा कि जिस तरह से बीजेपी बीते लोकसभा चुनाव में 240 सीट पर ही सिमट गई थी। हालांकि, उनके नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन बहुमत के आंकड़ें को पार कर गया और मोदी 3.0 सरकार का गठन हुआ। हालांकि, बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व, पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर लगातार माथापच्ची में जुटा है। खास तौर पर यूपी जैसे अहम राज्य में पार्टी को करारा झटका लगा था।
तीसरी बार पीएम मोदी ने बनाई सरकार
पिछले महीने 4 जून को हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 240 सीटें और कांग्रेस ने 99 सीटें जीती थी। भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को लोकसभा में बहुमत प्राप्त हुआ जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार अपनी सरकार बनाई। हालांकि, बीजेपी को इस चुनाव में तीन हिन्दी भाषी राज्यों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।