Home Blog अभिनेता अली फजल बने पिता, 16 जुलाई को पत्नी ऋचा चड्ढा ने...

अभिनेता अली फजल बने पिता, 16 जुलाई को पत्नी ऋचा चड्ढा ने बेटी को दिया जन्म

0

Actor Ali Fazal became a father, on July 16, wife Richa Chadha gave birth to a daughter

Richa Chadha and Ali Fazal: बॉलीवुड के खूबसूरत कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा के घर में खुशियों की लहर दौड़ गई है। ऋचा चड्ढा ने एक बेटी को जन्म दिया है। यह गुडन्यूज ऋचा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को दी है। ऋचा चड्ढा ने बीती 16 जुलाई को अपनी बेटी का स्वागत किया।

Ro No- 13028/187

ऋचा और अली के इस खास पल पर उनके फैंस और दोस्तों ने बधाइयों की झड़ी लगा दी है। दोनों कलाकारों के प्रशंसक इस खबर से बेहद खुश हैं और नए सफर की शुरुआत के लिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। अली फजल और ऋचा चड्ढा बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक हैं और उनके फैन्स उनकी इस नई खुशी में शामिल होकर जश्न मना रहे हैं।

बेटी के जन्म से परिवार में खुशी का माहौल
ऋचा या अली फजल की ओर से अब तक सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कपल ने एक ज्वॉइंट बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने घोषणा की कि उन्होंने 16 जुलाई, 2024 को एक छोटी राजकुमारी का इस दुनिया में स्वागत किया है। ऋचा और अली ने खुशी व्यक्त की और साझा किया कि उनके संबंधित परिवार भी बहुत खुश हैं।

16 जुलाई को ऋचा ने बेटी को जन्म दिया
कपल ने अपने ज्वॉइंट स्टेटमेंट में कहा- ‘हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 16 जुलाई को हमारे घर एक बेटी ने जन्म लिया, जो पूरी तरह से स्वस्थ है। हमारे परिवार में सभी उसके आगमन से बेहद खुश हैं। हम अपने शुभचिंतकों को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद कहना चाहते हैं।’

ऋचा चड्ढा ने शेयर की थीं मेटर्निटी फोटोशूट की तस्वीरें
ऋचा चड्ढा ने 16 जुलाई को ही अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की थीं, जिसमें वह पति अली फजल संग पोज देती नजर आईं। अपनी मेटर्निटी फोटोशूट की तस्वीरों में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आखिर उन्होंने इन फोटोज के कमेंट सेक्शन को बंद क्यों किया है। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘इतना पवित्र प्यार दुनिया में सिवाय प्रकाश की किरण के और क्या ला सकता है? इस जिंदगी और कई अन्य जिंदगी में, तारों की रोशनी और आकाशगंगाओं के जरिए… इस अविश्वसनीय यात्रा में मेरे साथी बनने के लिए धन्यवाद अली फजल।’

कब हुई थी कपल की शादी?

बता दें, अली और ऋचा ने साल 2020 में स्पेशल मैरिज कोर्ट में गुपचुप शादी रचाई थी और फिर साल 2022 में कपल ने सभी रीति-रिवाजों के साथ धूमधाम से शादी की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो अली को बीती 5 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई क्राइम सीरीज मिर्जापुर 3 में देखा जा रहा है. वहीं, ऋचा चड्ढा को संजय लीला भंसाली की पहली वेब-सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार में देखा गया है. ऋचा इस सीरीज में लज्जो के रोल में दिखी थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here