Home Blog NEET UG 2024 Results Declared: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NTA...

NEET UG 2024 Results Declared: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NTA ने जारी किया नीट यूजी का सेंटर-सिटी वाइज रिजल्ट ,ऐसे करें लिंक चेक

0

NEET UG 2024 Results Declared: After Supreme Court order, NTA released NEET UG center-city wise result, check link like this

एनटीए ने 18 जुलाई को नीट मामले पर सु्प्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान मिले निर्देशों के बाद आज, 20 जुलाई को नीट के उम्मीदवारों का रिजल्ट (NEET UG Result) दोबारा घोषित किया है। उम्मीदवार आधिकारक वेबसाइट पर जाकर exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर अपना संशोधित स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को नीट का रिजल्ट शहर और केंद्र वाइज फिर से जारी करने का निर्देश दिया था। इसके लिए शीर्ष न्यायालय ने केंद्र को आज, 20 जुलाई दोपहर तक का समय दिया था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – यूजी (NEET UG) 2024 का सिटी वाइज एवं सेंटर वाइज रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए को पुनः रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया गया था। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जारी किये गए हैं।

Ro No- 13028/187

नतीजे जारी होने के बाद अब अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया गया है जिस पर क्लिक करके आप आसानी से नतीजे चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाना होगा।

वेबसाइट पर मुख्य पृष्ट पर ही रिवाइज्ड स्कोर कार्ड देखने के लिए लिंक एक्टिव है।

इस लिंक पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद “Click here for NEET 2024 Revised Score Card!” वाले लिंक पर क्लिक करें।

अब मांगे गए लॉगिन क्रेडेंशिय जैसे आवेदन संख्या जन्मतिथि और ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।

रिजल्ट खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा।

नतीजे जारी होने के बाद जल्द आएगा काउंसिलिंग शेड्यूल

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की की ओर से आज नतीजे जारी होने के बाद जल्द ही काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल घोषित कर दिया जाएगा। शेड्यूल एवं रैंक के अनुसार अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में भाग लेकर मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक प्रवेश पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।

आपको बता दें कि इस वर्ष नीट यूजी एग्जाम में 2406079 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था और इसमें से 2333297 उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए थे। इनमें से 1316268 उम्मीदवारों को इस एग्जाम में सफल माना गया था। अभ्यर्थी इससे जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

सेंटर-सिटी वाइज नीट रिजल्ट जारी होने से क्या होगा फायदा?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सेंटर वाइज रिजल्ट से उन जगहों के नीट रिजल्ट के अंतर का पता चल सकता है, जहां पेपर लीक की खबरें सामने आई हैं. उन जगहों के रिजल्ट से बाकी जगहों के रिजल्ट का डेटा एनालिसिस किया जाएगा. इससे यह भी साफ हो जाएगा कि क्या कुछ खास सेंटर पर ही नीट परीक्षा परिणाम में बड़ा अंतर है या पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है.

अगर कुछ खास एग्जाम सेंटर्स पर ही नीट रिजल्ट प्रभावित हुआ है तो केवल आरोपियों को सजा दी जाएगी. वहीं अगर सामने आया कि पूरी परीक्षा पर इसका असर पड़ा है तो री-एग्जाम कराया जा सकता है. इसके अलावा छात्र खुद भी डेटा एनालिसिस करके तथ्यों के साथ कोर्ट के सामने अपनी शिकायत रख सकते हैं.

सेंटर-सिटी वाइज नीट रिजल्ट क्यों जरूरी माना जा रहा है?

NEET पर कोर्ट की पहली छन्नी है ये पता करना है कि पेपर लीक कहां तक हुआ? इसीलिए अब सुप्रीम कोर्ट ने NTA से कहा है कि शनिवार तक पूरा रिजल्ट शहरवार और सेंटरवाइज अपनी वेबसाइट पर अपलोड करें. जिस पर NTA की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पहले विरोध किया तो CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने कहा कि हजारीबाग और पटना में पेपर लीक होना तथ्य है.

नीट यूजी परीक्षा विवाद मामले में छात्रों के वकील और याचिककर्ता धीरज सिंह ने कहा था कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हुआ था, इसमें कोई संदेह नहीं है. ऐसे में पेपर लीक कहां तक हुआ? क्या पेपर लीक कुछ केंद्र तक ही हुआ? या फिर पेपर लीक व्यापक स्तर पर हुआ? इसलिए जरूरी है कि NTA पूरे रिजल्ट को जारी करे, ताकि संपूर्ण डेटा का विश्लेषण हो सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here