Home Blog ये है MS DHONI का रिटायरमेंट प्लान,केवल एक भारतीय खिलाड़ी को पता...

ये है MS DHONI का रिटायरमेंट प्लान,केवल एक भारतीय खिलाड़ी को पता है, स्टार गेंदबाज ने रिटायरमेंट स्ट्रेटजी का किया खुलासा

0

This is MS Dhoni’s retirement plan, only one Indian player knows it, the star bowler revealed his retirement strategy

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 43 साल के हो गए हैं और हर साल उनकी रिटायरमेंट (IPL Retirement) को लेकर काफी चर्चाएं होने लगी हैं। मौजूदा समय में किसी को कुछ अंदाजा नहीं है कि थाला आईपीएल को कब अलविदा कहेंगे, लेकिन उनके करीबी दोस्त मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने धोनी के रिटायरमेंट प्लान पर एक बड़ा खुलासा कर दिया है।

Ro No- 13028/187

दरअसल, मोहम्मद शमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने ये खुलासा किया कि वो माही भाई से रिटायरमेंट प्लान पर खुलकर बात कर चुके हैं। उन्होंने ये भी बताया कि धोनी के बतौर खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कहने पर क्या विचार और प्लान हैं।

Mohammed Shami ने MS Dhoni के रिटायरमेंट स्ट्रेटजी का किया खुलासा
दरअसल, टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने यूट्यूबर शुंभकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा कि आप (मीडिया) लोग उसके फ्यूचर पर क्वेश्चन मार्क लगा रहे हैं। वह इंसान खुद कहता है देखा जाएगा। मैंने माही भाई के साथ इस बारे में बातचीत की थी, जिसमें मैंने पूछा था कि एक खिलाड़ी को संन्यास कब लेना चाहिए? माही ने उस पर कहा था कि पहले जब आप बोर हो जाते हैं और दूसरा, जब लगे की लात पड़ने वाली है( जब आपको एहसास हो जाता है कि आपको टीम से बाहर निकाला जाएगा)।

धोनी ने साथ ही कहा था कि लेकिन पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब आप खेल का आनंद लेना बंद कर देते हैं, तो यह एक संकेत है कि आपका समय आ गया है। बेहतर होगा कि आप संन्यास के लिए सबसे अच्छा समय चुनें, क्योंकि अगर आप किसी विशेष प्रारूप को बनाए नहीं रख सकते हैं तो आपका शरीर आपको सूचित करना शुरू कर देता है। मोहम्मद शमी के खुलासे से ये तो साफ है कि धोनी जब तक फिट हैं वो आईपीएल में सुपर किंग्स के लिए खेलते रहेंगे। ये थाला फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।

धोनी का ऐसा रहा आईपीएल करियर
एमएस धोनी ने अब तक आईपीएल में कुल 264 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 39 की औसत से 5243 रन बनाए हैं। इस दौरान माही ने 24 अर्धशतक जड़े। धोनी ने आईपीएल में 252 छक्के और 363 चौके जमाए हैं। अपनी कप्तानी में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल का खिताब जिताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here