Kiran Rao is very happy after divorce from Aamir Khan, said this big thing after three years- ‘I did not feel lonely at all’
नई दिल्ली: आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव तीन साल पहले तलाक ले चुके हैं. इस कपल ने अलग होने की बात फैंस के साथ शेयर कर सबको चौंका दिया था. आमिर और किरण तलाक को लेकर खूब चर्चा हुई थी. हालांकि अभी भी ये कपल एक साथ ही नजर आता हैं. दोनों लगातार साथ काम कर रहे है. मगर किरण का मानना है कि वो तलाक के बाद ज्यादा खुश हैं. किरण ने एक इंटरव्यू में अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की है.
किरण ने तलाक पर की बात
Aamir Khan को तलाक देकर बेहद खुश हैं किरण राव,
किरण राव ने फेय डिसूजा के इंटरव्यू में अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि रिश्तों को समय-समय पर नए सिरे से रिडिफाइन करते रहना चाहिए. क्योंकि हमारे अंदर बड़े होने के साथ-साथ इंसान के तौर पर भी कई बदलाव होते हैं. हमें अलग चीजों की जरुरत होती है. तीन साल पहले मुझे लगा ये तलाक मुझे खुश कर देगा. ईमानदारी से कहूं तो इसने मुझे वाकई बहुत खुश किया है.’
मुझे बिल्कुल अकेला महसूस नहीं होता
किरण ने आगे कहा- ‘आमिर से पहले, मैं लंबे समय से सिंगल थी. मुझे मेरी इंडिपेंडेंस बहुत पसंद थई. मैं अकेली थी लेकिन अब मेरे पास आजाद है तो मैं अकेली नहीं हो सकती हूं. मुझे लगता है ज्यादातर लोग इस बात से परेशान होते हैं कि जब उनका तलाक हो जाएगा तो वो अकेले हो जाएंगे. मुझे बिल्कुल भी अकेला महसूस नहीं होता है. मुझे दोनों फैमिली सपोर्ट करती हैं, मेरी और आमिर दोनों की.तो, वास्तव में, यह केवल अच्छी चीजें ही रही हैं। यह एक बहुत ही खुशहाल तलाक रहा है.’
किरण और आमिर के लिए अपनी 15 साल की शादी को खत्म करना आसान नहीं था. किरण ने बताया कि उन्हें और आमिर को इमोशनली और मेंटली इस रिश्ते को खत्म करने में थोड़ा समय लगा. उन्होंने कहा- ‘हमें इस बात को लेकर आश्वस्त होने की जरूरत थी कि हम कहीं नहीं जा रहे हैं, हम लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ हैं. बस इतना है कि हमें शादी करने की जरूरत नहीं है.’
आसान नहीं था ये फैसला
किरण और आमिर के लिए अपनी 15 साल की शादी को तोड़ना आसान नहीं था. किरण ने बताया कि उन्हें और आमिर को इमोशनली और मेंटली इस रिश्ते को खत्म करने में काफी समय लगा. उन्होंने कहा- ‘हमें इस बात को लेकर आश्वस्त होने की जरूरत थी, कि हम कहीं नहीं जा रहे हैं, हम लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ रहेंगे हैं. बस इतना है कि हमें शादी के ठप्पे की जरूरत नहीं है.’