Home Blog साथ में मूवी क्यों नहीं कर रहे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ?...

साथ में मूवी क्यों नहीं कर रहे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ? विक्की कौशल ने दिया जवाब – हम ऐसा प्रोजेक्ट नहीं करना चाहते जो…

0
xr:d:DAFtjg7qLpc:2,j:270617912207705525,t:23090506

Why are Vicky Kaushal and Katrina Kaif not doing a movie together? Vicky Kaushal replied – We don’t want to do a project that…

नई दिल्ली. विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर रोमांस-कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई को रिलीज हुई थी. इस दर्शकों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले दिन की कमाई के साथ ‘बैड न्यूज’ विक्की के करियर के लिए यह हाईएस्ट ओपनर बन चुकी है. एक तरफ जहां फिल्म की कमाई को लेकर खबरों में हैं. वहीं दूसरी ओर विक्की इस फिल्म का जम कर प्रमोशन कर रहे हैं. इसके साथ ही वो एक के बाद एक खुलासे भी कर रहे हैं.

बता दें कि विक्की को लेकर लंबे वक्त से फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि उन्हें बड़े परदे पर कब कैटरीना संग देखने का मौका मिलेगा. काफी समय से फैंस विक्की और कैटरीना को साथ में देखने के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में जब विक्की कौशल से पूछा गया तो उन्होंने जो बयान दिया है, जिससे जरूर फैंस के दिलों को चैन मिलेगा.

साथ में काम करेंगे विक्की-कैटरीना?

अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विक्की ने इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि मैं और कैटरीना जल्द ही फिल्म में साथ दिखें. हम ऐसी स्टोरी ढूंढ़ रहे हैं, हम सिर्फ ऐसी फिल्म नहीं करना चाहते जो हमें सिर्फ ऐसे ही साथ में ले आए. हमारी पेयरिंग स्टोरी की डिमांड के हिसाब से होनी चाहिए तभी मजा आएगा. हम ऐसी स्टोरी का इंतजार कर रहे हैं और हम किसी जल्दी में नहीं हैं.’

वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो , कैटरीना को आखिरी बार श्रीराम राघवन की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में अभिनेता विजय सेतुपति के साथ देखा गया था उनके पास आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान अख्तर की आगामी फिल्म ‘जी ले जरा’ है वहीं विक्की ‘छावा’ में रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं और रश्मिका उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले की भूमिका में हैं

बैड न्यूज को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को अमेजन प्राइम, धर्मा प्रोडक्शन और लियो मिडिया कलेक्टिव ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। ये फिल्म साल 2019 में आई फिल्म गुड न्यूज का सीक्वल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here