Home Blog सलमान खान ने कहा- ‘मेरे परिवार को खतरा’,’मुझे और मेरी फैमिली को...

सलमान खान ने कहा- ‘मेरे परिवार को खतरा’,’मुझे और मेरी फैमिली को लॉरेंस बिश्नोई मारना चाहता था’, सलमान खान ने कहा- ‘मेरे परिवार को खतरा

0

Salman Khan said- ‘My family is in danger’, ‘Lawrence Bishnoi wanted to kill me and my family’, Salman Khan said- ‘My family is in danger’

ब्यूरो: मुंबई में सलमान खान के आवास के बाहर फायरिंग मामले में अभिनेता ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस को दिए गए बयान में फिल्म अभिनेता सलमान खान ने कहा कि परिवार को खतरा है। उन्होंने पुरानी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से उनकी जान को खतरा हो सकता है। सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में सलमान का बयान भी दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि सलमान खान ने इस मामले में 4 जून को अपना बयान दर्ज कराया था।

Ro.No - 13207/134

क्या कहा है, सलमान खान ने अपने बयान में??

पुलिस को दिए अपने बयान में सलमान खान ने बताया है कि- ‘ मैं प्रोफेशन से एक फिल्म अभिनेता हूं और फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 35 सालों से काम कर रहा हूं। मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड के पास मेरे घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास कई मौकों पर मेरे शुभचिंतकों और फैंस की भीड़ जमा होती है। इस दौरान अपना प्यार उन्हें दिखाने के लिए मैं अपने फ्लैट की फर्स्ट फ्लोर की बालकनी से अपना हाथ वेव करता हूं… ऐसा कई मौकों पर होता है। साथ ही जब मेरे घर पर पार्टी होती है, दोस्त और परिवार के लोग, मेरे पिता आते हैं तो मैं बालकनी में उनके साथ भी समय बिताता हूं। काम के बाद या फिर सुबह जल्दी उछकर भी मैं बालकनी में ताजी हवा खाने के लिए जाता हूं। मैंने अपने लिए प्राइवेट सिक्योरिटी भी रखी हुई है।’

पिता को मिला था धमकी भरा खत

वहीं अपने बयान में सलमान खान ने आगे कहा कि- ‘2022 में मेरे पिता ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। मेरे पिता को एक खत मिला था जिसमें मुझे और मेरे परिवार को धमकी दी गई थी। ये खत मेरी अपार्टमेंट के बिल्डिंग के दूसरी तरफ के बेंच पर रखा हुआ था।’ इसके अलावा सलमान ने पुलिस को दिए हुए अपने बयान में कहा क- ‘मार्च 2023 में मुझे अपनी ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर मेरी टीम के एक एम्पलाई का एक मेल आया था, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मुझे और मेरे परिवार को धमकी दी गई थी। इस बारे में भी मेरी टीम ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी।

सलमान खान ने आगे बताया, ‘2022 में मेरे पिता ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई थी, मेरे पिता को एक लेटर मिला था, जिसमें मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी, ये लेटर मेरे अपार्टमेंट की बिल्डिंग के दूसरी तरफ के बेंच पर रखा मिला था, मार्च 2023 में मुझे अपनी ऑफिशियल जी-मेल आईडी पर मेरी टीम के एक एम्पलाई का एक मेल मिला था, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मुझे और मेरे परिवार को धमकी मिली थी, इस पर मेरी टीम ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवाई थी.’

‘साल 2023 जनवरी में दो लोगों ने नाम बदलकर मेरे पनवेल वाले फार्महाउस में घुसने की कोशिश की थी और तालुका पुलिस स्टेशन ने उन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, मुझे बाद में पता चला कि वो दोनों अपराधी राजस्थान के फाजिल्का गांव के है, जो कि लॉरेंस बिश्नोई का गांव है, मेरे साथ ट्रेंड पुलिसकर्मी, बॉडीगार्ड, प्राइवेट सिक्योरिटी बॉडीगार्ड रहते हैं.

’14 अप्रैल 2024 को मैं अपने कमरे में सो रहा था, जब मैंने पटाखों की आवाज सुनी, सुबह के 4.55 बजे थे, जब मुझे बॉडीगार्ड ने बताया कि बाइक पर आए दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर की बालकनी पर फायरिंग की है, मुझे पता चला कि लॉरेंस बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिए ली है, मुझे यकीन है कि लॉरेंस के गैंग ने यह काम करवाया है’.

‘मेरे बॉडीगार्ड ने बांद्रा के पुलिस स्टेशन में 14 अप्रैल को मेरी जान लेने के लिए हुए इस हमले पर एक शिकायत दर्ज कराई थी. इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने मुझे और मेरे परिवार को मारने के लिए एक इंटरव्यू में बात की थी, तो मुझे विश्वास है कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गैंग के साथियों की मदद से इसे अंजाम दिया है, फायरिंग के दौरान मेरी फैमिली सो रही थी, उसका प्लान मुझे और मेरी फैमिली को मारने का था, जिसके लिए उसने ये हमला करवाया था, इस स्टेटमेंट पर सलमान खान ने अपने साइन भी किए हैं’.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here