Bachchan-Gandhi family getting closer again? Sonia and Jaya laughed, has the friendship of Gandhi-Bachchan family returned? Great bonding seen
राजनीति और फिल्मी दुनिया में एक हमेशा से एक खास रिश्ता रहा है। 1970- 1980 के दशक में बच्चन परिवार और उस समय देश की सत्ता में प्रभुत्व रखने वाले गांधी परिवार बेहद करीब थे।अब एक बार फिर से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि गांधी परिवार और बच्चन परिवार के बीच सब कुछ ठीक होता जा रहा है। बुधवार को संसद में सोनिया गांधी और जया बच्चन साथ नजर आईं।

सोनिया और जय बच्चन में नजर आई अच्छी बॉन्डिंग
संसद में सोनिया गांधी और जया बच्चन के बीच बेहद अच्छी बॉन्डिंग नजर आई। दोनों एक दूसरे से बातचीत करतीं और हंसती मुस्कुराती नजर आई। दोनों नेताओं की मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, यह गांधी परिवार और बच्चन परिवार के बीच सबकुछ सामान्य होने का संकेत है। कभी यह दोनों परिवार बेहद करीब था। राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन के बीच बचपन की दोस्ती थी। लेकिन,वक्त का पहिया ऐसा घूमा की दोनों परिवार के बीच बातचीत तक बंद हो गई।
कैसे हुई दोनों नेताओं की मुलाकात?
दरअसल, जैसे ही सोनिया गांधी परिसर पहुंची वहां कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने उनका अभिवादन किया। सोनिया गांधी के सामने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन खड़े थे। सोनिया गांधी ने उन्हें हेलो कहा। वहीं, डेरेक ओ ब्रायन के बगल में जया बच्चन खड़ी थीं। उन्हें देखते हुए सोनिया मुस्कुराईं। जैसे ही डेरेक ओ ब्रायन ने कुछ कहा दोनों नेता हंसने लगे। फिर जया बच्चन ने सोनिया गांधी से कुछ बातें कही। इसके बाद दोनों नेताओं ने ठहाका लगाना शुरू कर दिया। सोनिया और जया में कुछ देर तक बातचीत होती रही। दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सालों बाद संसद में दिखा बदला-बदला नजारा
बता दें कि हाल के वर्षों में ये पहला मौका है जब सोनिया गांधी और जया बच्चन के बीच इतने गर्मजोशी वाले माहौल में बातचीत होती दिखी। एक वक्त सोनिया के पति और पूर्व पीएम राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन के बीच दोस्ती की मिसाल दी जाती थी। लेकिन बाद में वक्त बदला तो ये रिश्ता कमजोर पड़ गया। यहां तक कि बातचीत करना भी बंद हो गया। लेकिन संसद में आज बदला-बदला नजारा दिखा। अरसे बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और जया बच्चन में संसद परिसर में ठहाके लगाते दिखीं।
बजट के विरोध में विपक्ष का प्रदर्शन
सोनिया ने इस दौरान कुछ ऐसी बात कही जिसे सुन जया ठहाके मारकर हंसने लगीं। कुछ देर सोनिया ने जया को हाथ हिलाकर अभिवादन किया और जया ने भी उनका अभिवादन किया। ये पूरा मामला तब सामने जब केंद्रीय बजट पेश होने के अगले ही दिन विपक्ष ने इसके विरोध में आवाज बुलंद की। विपक्ष ने बजट में कुछ राज्यों पर ही फोकस करने के आरोप लगाए। इसी को लेकर संसद परिसर में समूचा विपक्ष एकजुट हुआ था। इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी नजर आईं।