Paris Olympics 2024: Chaos before the opening of Paris Olympics, attack on railway lines in France, arson and vandalism, rail network fails miserably
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंंग सेरेमनी से कुछ घंटे पहले फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बाधित हो गया. खबरों के मुताबिक रेलवे लाइन पर आगजनी की गई. इस दुर्भावनापूर्ण कार्य’ से ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर असर पड़ा है. ध्यान रहे आज (26 जुलाई) से ही फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक की शुरुआत हो रही है.
इस हमले ने रेलवे की सबसे बीजी मार्ग को बाधित कर दिया है. इस वजह से कई सारी ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रह गईं. वहीं, इस हादसे की वजह से ओलंपिक शुरू होने से पहले पेरिस में रेल ट्रैफिक बुरी तरह से बाधित हुआ है. फ्रांस की राष्ट्रीय रेल कंपनी S.N.C.F ने शुक्रवार को एक बयान जारी इस घटना की जानकारी दी.
इस मामले की जांच कर रहे एक सूत्र ने एएफपी. को बताया कि इस दौरान तोड़फोड करने की कोशिश की गई जो टीजीवी. नेटवर्क (TurboTrain à Grande Vitesse) को पंगु बनाने के लिए बड़े पैमाने पर किया गया एक बड़ा हमला है. इस वजह से कई रूट को कैंसिल करना पड़ा.
ऑपरेटर ने आगे कहा ट्रेन फैसिलिटी की सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए आगजनी के हमले किए गए. बयान में कहा गया कि ट्रेनों को अलग-अलग ट्रैक पर भेजा जा रहा है, वहीं बड़ी संख्या में रद्द करना पड़ा है.एसएनसीएफ ने यात्रियों से अपनी यात्राएं स्थगित करने और ट्रेन स्टेशनों से दूर रहने का आग्रह किया है. पेरिस में ओलंपिक सेरेमनी की तैयारी के दौरान ये हमले किए गए, जिसमें 7,500 एथलीट, 300,000 दर्शक और वीआईपी शामिल होंगे.
फ्रांस के पश्चिम, उत्तर और पूर्व की रेल लाइनें प्रभावित
एसएनसीएफ ने घोषणा करते हुए कहा कि फ्रांस के पश्चिम, उत्तर और पूर्व की रेल लाइनें प्रभावित हुईं। फ्रांस के अधिकारियों ने पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले हुई इन घटनाओं की निंदा की। हालांकि, इन घटनाओं के ओलंपिक खेलों से जुड़े होने का तत्काल कोई संकेत नहीं मिला है।
ओपनिंग सेरेमनी देखने के लिए आ सकते हैं लाख दर्शक
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी देखने के लिए करीब 6 लाख दर्शकों के आने की उम्मीदें हैं। ओपनिंग सेरेमनी के लिए 2,22,000 फ्री टिकट, जबकि 1,04,000 पेड टिकट रखे गए हैं।