‘Maurya ji is the password and pawn of Delhi’s WiFi’, Akhilesh Yadav taunts, Keshav Prasad said- don’t be in misunderstanding…
सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी बीजेपी में मची सियासी हलचल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केशव जी दिल्ली के मोहरे हैं। वे दिल्ली के वाई-फाई पासवर्ड हैं। दिल्ली के वाई-फाई का खेल आप देखते रहिए। दिल्ली वाले और लखनऊ वाले किसी से मिल रहे हैं। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में पुलिस ही पुलिस को पकड़ रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की नौकरशाही में एक ही जाति का दबदबा है। जब हम लोग सदन में सवाल उठाते थे तो ये लोग कहते थे प्रदेश में जीरो टाॅलरेंस की पाॅलिसी है। सरकार कानून व्यवस्था बड़े-बड़े दावे करती थी। बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि प्रदेश में ऐसा भ्रष्टाचार नहीं देखा। सीएम खुद इस बात को मान रहे हैं। कई विभागों में दलाली चल रही है।
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, ‘कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव जी भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी पालने. अति पिछड़ों को निशाना बनाने,अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें. भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा,खिलता रहेगा.’
वहीं बलिया वाले कांड पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ;UP में पुलिस को ही पुलिस पकड़ रही है ये लॉ एंड ऑर्डर का हाल है. बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है. कानपुर दंगों में मुसलमानों से करोड़ों वसूले. पुलिस रेट पूछती थी कितना दोगे केवल टांग पर गोली मारे तो.’ इसके अलावा उन्होंने कांवड़ मार्ग पर नाम लिखने के आदेश पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘यूपी गतिविधियों का सुप्रीम कोर्ट को स्वत संज्ञान लेना चाहिए. अच्छा किया जो सुप्रीम कोर्ट ने नेम प्लेट पर सवाल किया. हम बुलडोज़र संस्कृति के खिलाफ है. बदले की राजनीति का अंत नहीं है. हमने देखा लाइव मर्डर हो रहे हैं. पहला फेक एंकाउंटर के समय ही सरकार कार्रवाई करती, तो आज ये स्थितियां नहीं बनती. पुलिस खुद लूट रही है. आपको भी पता है.’
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा, ‘समाजवादियों के साथ अधिकारियो ने भेदभाव किया है. सपा अधिकारियो के भेदभाव को कभी नहीं भूलेगी.’ वहीं पल्लवी पटेल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाक़ात पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘मुख्यमंत्री से मिलकर पल्लवी पटेल को क्या मिलेगा? पल्लवी पटेल PDA और आधी आबादी का हिस्सा है. इसलिए उनकी सदस्यता रद्द करने के लिए पत्र नहीं लिखेंगे.’
कानपुर के दंगों में मुसलमानों से करोड़ों रुपये वसूले
सपा सुप्रीमो ने कहा कि जब हम सत्ता में थे तो वे हमे जातिवादी कहते थे। इस सरकार में क्या है? मुझ पर MY का आरोप था। खुशी है PDA ने MY को हरा दिया। वहीं पल्लवी पटेल की मुलाकात पर अखिलेश ने कहा कि कोई किसी से भी मिल सकता है हम सदस्यता की कार्रवाई नहीं करेंगे। सपा प्रमुख ने कहा कि लखनऊ में भी एक हत्या हुई उसमें कौन किसको बचा रहा है? खुलासा नहीं होने दे रहे। मेरे पास पूरी फाइल है। कानपुर के दंगों में मुसलमानों से करोड़ों रुपये वसूले गए।
यूपी बीजेपी में घमासान जारी
बता दें कि यूपी बीजेपी में इन दिनों जमकर घमासान मचा हुआ है। पहले कहा जा रहा था कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ही मोर्चा खोलकर बैठे हैं। लेकिन अब ये सामने आ रहा है कि दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी कैबिनेट की बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं। इतना ही नहीं वे एक्स पर किए जाने वाले पोस्ट में सीएम योगी को टैग भी नहीं करते हैं। इस बीच खबर है कि आज लखनऊ में सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम और संघ के बीच बैठक होगी। इसके बाद सीएम योगी दिल्ली भी आ सकते हैं।