Bhatapara city police arrested an accused of stealing a motorcycle
आरोपी द्वारा रेलवे स्टेशन भाटापारा के बाहर एटीएम के पास खडी मोटरसाइकिल, किया गया था चोरी
मुखबिर सूचना पर आरोपी को चोरी का मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक का तलाश करते हुए पुलिस द्वारा पकड़ा गया






सौरभ बरवाड़@भाटापारा– दिनांक 12 03.2024 को प्रार्थी आर्यन सिंह निवासी छेरकापारा मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा द्वारा थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 09.03.2024 को अपनी मां एवं बहन को लेने अपनी मोटरसाइकिल होंडा सीडी ड्रीम 100 क्र. CG22 P9482 से भाटापारा रेलवे स्टेशन आया था जिसे स्टेशन के बाहर एटीएम के पास खड़ी कर अंदर स्टेशन चला गया। तत्पश्चात अपनी मां एवं बहन को लेकर वापस बाहर आकर देखा तो मेरा मोटरसाइकिल नहीं था, जिसे कोई अज्ञात चोर, चोरी कर ले गया। कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 129/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी के संबंध में लगातार पताशाजी किया जा रहा था तथा आसपास स्थित सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी आरोपी की पहचान करने की कोशिशें लगातार जारी थी, कि इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक संदेही व्यक्ति चोरी का मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। की सूचना पर थाना भाटापारा पुलिस द्वारा तत्काल संदेही जीवराखन उर्फ शनिस को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर उसने दिनांक 09.03.2024 को प्रार्थी का मोटरसाइकिल, भाटापारा रेलवे स्टेशन के बाहर से चोरी करना स्वीकार किया। कि प्रकरण में आज दिनांक 25.07.2024 को आरोपी जीवराखन उर्फ शनिस उम्र 19 साल निवासी ग्राम खोखली थाना भाटापारा ग्रामीण को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।