Irrigation reservoirs have an average of 30% water filling, Balar 24% and Sabar and Charoda reservoirs have 100% water filling
सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार– 26 जुलाई 2024/दो दिनों से जिले में अच्छी बारिश होने से जलाशय जल भराव में वृद्धि हुई है। जिले की सिंचाई जलाशयों में आज दिनांक तक औसत 30 प्रतिशत जलभराव हुआ है। जिसमें बलार जलाशय में 24 प्रतिशत एवं साबर और चरौदा जलाशय में सौ-सौ फ़ीसदी जल भराव हो चुका है। इसके साथ मुख्य रूप से मखुरहा में 85, देवरीडीह 69,बैजनाथ 67,कसडोल एवं हटोद 48-48 बालसमुंद जलाशय में 35 प्रतिशत जलभराव हुआ है। उक्त जानकारी जल संसाधन विभाग से प्राप्त हुई है।
Ro.No - 13073/128






