Home Blog Chhattisgarh News: वायरल वीडियो पर कार्यवाही: दो स्टाफ नर्स निलंबित, कलेक्‍टर ने...

Chhattisgarh News: वायरल वीडियो पर कार्यवाही: दो स्टाफ नर्स निलंबित, कलेक्‍टर ने जारी किया आदेश

0
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

Chhattisgarh News: Action on viral video: Two staff nurses suspended, collector issued order

सीएचसी सेंटर राजपुर में नर्स द्वारा मरीजों के परिजनों से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। इस मामले में खबर दिखाए जाने के बाद बदतमीजी करने वाली दोनो स्टॉफ नर्स को कलेक्टर रिमिजियुस एक्का द्वारा निलंबित कर दिया गया है।इलाज कराने के दौरान परिजनों से बदतमीजी का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है।

Ro.No - 13207/134

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में पदस्थ स्टाफ नर्स आंचल सिंह व रजनी तिर्की को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों नर्सों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है।

बता दें कि बलरामपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक स्टाफ नर्स मरीजों पर गुस्सा होती नजर आ रही है। इतना ही नहीं हास्टल के बच्चों को सुबह अस्पताल लाकर उपचार कराने बोला जाता है। मामले में राजपुर के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामप्रसाद द्वारा संबंधित नर्सिंग स्टाफ को नोटिस जारी किया है।

मरीजों की संख्या अधिक होने से काम का दबाव हो सकता है लेकिन मरीजों के साथ इस प्रकार के व्यवहार को लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उक्त घटनाक्रम के बाद बच्चों का उपचार नहीं हो पा रहा था। बाद में अधीक्षक को भेजा गया। अधीक्षक दोबारा नर्सिंग स्टाफ के कमरे में गए तो वहीं पर दोनों बच्चों की चिकित्सक द्वारा लिखी गई पर्ची मिली उस पर्ची के आधार पर बच्चों का उपचार हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here