Home Blog सना मकबूल ने जीती ‘Bigg Boss OTT 3’ की ट्रॉफी, चमचमाती ट्रॉफी...

सना मकबूल ने जीती ‘Bigg Boss OTT 3’ की ट्रॉफी, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीतीं इतनी रकम, इतने लाख रुपये का नगद इनाम!

0

Sana Maqbool won the trophy of ‘Bigg Boss OTT 3’, along with the glittering trophy, she won so much money, a cash prize of so many lakh rupees!

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विनर का ऐलान अनिल कपूर ने शानदार अंदाज में कर दिया है। सना मकबूल इस सीजन की विजेता चुनी गई हैं। सबसे ज्यादा वोट हासिल कर के सना मकबूल ने बड़ी जीत दर्ज की है। वहीं रैपर नेजी इस सीजन के रनरअप चुने गए हैं। विनर बनते ही सना मकबूल खुशी से झूमती नजर आईं। उनके चेहरे पर उत्साह साफ नजर आया। उनकी मां भी खुशी से उछल पड़ीं। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी के साथ सना को बड़ा कैश प्राइज भी मिला है। 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ वो घर जाएंगी।

Ro.No - 13207/134

बिग बॉस ओटीटी 3 विजेता के समापन के दौरान सना और नैजी ने अपनी गहरी दोस्ती को जाहिर किया. उन्होंने साथ में परफॉर्म भी किया. घर के सदस्यों ने नैजी को सना पर भरोसा न करने की चेतावनी दी, इसके बावजूद समय के साथ उनका संबंध मजबूत होता गया. सना ने लगातार नैजी का सपोर्ट किया और वे उनके साथ खड़ी रहीं और उन्हें अपनी राय व्यक्त करने में मदद की.

साई केतन राव के निष्कासन के बाद, लवकेश कटारिया ने स्वीकार किया कि सना मकबूल के कई विचारों से असहमत होने के बावजूद, वह उनकी शख्सियत से प्रभावित थे. उन्होंने इस गुण की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उन्हें जीत का हकदार बनाता है.

सना मकबूल ने शो में कहा था कि वह इस शो को जीतना चाहती हैं और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह कई दिनों तक इस गम से उबर नहीं पाएंगी। उन्होंने ये भी कहा था कि वह डिप्रेशन में चली जाएंगी। इसका घरवालों ने मजाक भी बनाया लेकिन सना ने कहा कि वह ऐसी ही हैं। उनके मन में कोई भी बात कई दिनों के लिए घर कर जाती है। हालांकि अब वह काफी खुश हैं क्योंकि जो वो चाहती थीं वो हो गया।

सोशल मीडिया पर पहले से ही रुझान आने शुरू हो गए थे और लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि सना ये शो जीतेंगी। कई सोशल मीडिया पेज पर ये दावा भी किया जा रहा था कि विनर कौन बनने वाला है। कुछ का कहना था कि नैजी विनर होंगे।

सना मकबूल ने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था और इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया। वह टीवी शोज जैसे ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘विश’ जैसे सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं। वह सीरीज ‘अर्जुन’ में भी काम कर चुकी हैं। कम ही लोग जानते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि सना मकबूल फेमिना मिस इंडिया में भी अपनी किस्मत आजमाने गई थीं। उन्हें ये खिताब तो नहीं मिला, लेकिन वह मिस ब्यूटीफुल स्माइल का टाइटल जीती थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here