Bulldozer will be run on the house of Moin Khan, accused of gangraping a minor in Ayodhya, CM Yogi in action, hammer used on illegal property, bakery sealed, license will be cancelled
अयोध्याः अयोध्या में गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है. उसकी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की लगभग तैयारी हो चुकी है. बेकरी का लाइसेंस रद्द किये जाने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में अब बेकरी पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य अवैध संपत्तियों के खिलाफ भी एक्शन होगा. मौके पर सरकारी अमला मय बुलडोजर पहुंच चुका है. अधिकारी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाएंगे.


पीड़ित नाबालिग लड़की की मां द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात के बाद पूरा कलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों के खिलाफ त्वरित कारवाई न करने और मामला दर्ज करने में देरी पर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा 2 अगस्त को मुख्य आरोपी मोईद खान की संपत्तियों की भी जांच के आदेश दिए गए थे. राजस्व विभाग ने जमीन की पैमाईश शुरू कर दी है. आरोप है कि मोइद द्वारा तालाब और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया गया है.
गैंगरेप की ये घटना अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र की है, जहां एक नाबालिग से दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल करके बारी-बारी रेप करते रहे. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता दो महीने की गर्भवती हो गई. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की. लेकिन आरोप है कि शुरुआत में कोई एक्शन नहीं लिया गया. बाद में जब हिंदू संगठनों के साथ निषाद पार्टी के लोगों ने आक्रोश जताया तो पुलिस ने सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसकी बेकरी पर काम करने वाले राजू को गिरफ्तार किया. एनसीपीसीआर ने इस घटना पर पुलिस को नोटिस भी दिया है.
पीड़ित नाबालिग लड़की की मां ने शुक्रवार (2 अगस्त) को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने सपा नेता मोईद खान समेत अन्य आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद अब थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर भी एक्शन हुआ है और आरोपी की संपत्ति की जांच शुरू कर दी गई.
मालूम हो कि 12 साल की नाबालिग लड़की से करीब ढाई महीनों तक गैंगरेप किए जाने की बात सामने आई है. उसके गर्भवती होने का पता चला तो पूरा वाकया सामने आया. आरोपी मोईन खान और उसके साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने इस केस में शुक्रवार को चौकी इंचार्ज और थानाध्यक्ष को भी सस्पेंड कर दिया था. अयोध्या के पीड़ित परिवार से शुक्रवार को लखनऊ में सीएम योगी ने मुलाकात की थी. उन्हें कड़े एक्शन का भरोसा भी दिलाया था. इसके बाद सीएम योगी के निर्देश पर थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को निलंबित किया गया.
गैंगरेप पीड़ित परिवार को धमकी देने वाला भी नपा
नाबालिग से गैंगरेप मामले में पीड़ित परिवार को धमकाने में अयोध्या नगर कोतवाली में दो नामजद आरोपियों और एक अन्य के खिलाफ एफआईआर की गई है. सपा नेता और नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद और सपा नेता जय सिंह राणा समेत तीन लोगों पर केस दर्ज हुआ है. इन पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.