Accused arrested with 09 liters of illegal raw Mahua liquor, prompt action by Naila Police Outpost
आरोपी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

आरोपी गीता सूर्यवंशी निवासी कापन चौकी नैला थाना जांजगीर
श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में चौकी नैला पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमें मुखबिर सूचना पर आरोपी गीता सूर्यवंशी निवासी कापन चौकी नैला थाना जांजगीर के कब्जे से जरीकेन में रखे 09 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 900/₹ रुपए को बरामद किया गया है, जाकर आरोपिया के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर, गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 03.08.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. राकेश कुमार सूर्यवंशी चौकी प्रभारी नैला एवम प्रधान आर जगदीश अजय, भीम श्रीवास, प्रदीप दुबे, संतोष प्रधान, महिला आर. रूखमणी कंवर का सराहनीय योगदान रहा।