IND vs SL: Sri Lanka suffered a big setback before the second ODI against India, 5th bowler out of ODI series, Indian team will benefit
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई हो गया. अब बाकी बजे हुए दो मुकाबलों में विजेता का फैसला होगा. दूसरे मुकाबले से पहले मेजबान श्रीलंका की टीम को बड़ा झटका लगा है. स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका की टीम पहले से गेंदबाजी में कमजोर नजर आ रही है. हसरंगा सीरीज से बाहर होने वाले श्रीलंका के 5वें गेंदबाज हैं.

श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मुश्किल में नजर आ रही है. टीम को दूसरे वनडे से पहले जोरदार झटका लगा है. स्पिन गेंदबाजी में धमाका करने वाले वनिंदु हसरंगा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण भारत के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी 04 अगस्त, रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) सीरीज़ के बाकी दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं. हसरंगा का बाहर हो जाना श्रीलंका के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है. हसरंगा की जगह जेफरी वांडरसे को स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
बता दें कि हसरंगा लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में इंजरी के चलते वनडे सीरीज़ के बाकी दो मैचों से बाहर हुए हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के ज़रिए हसरंगा की इंजरी को लेकर अपडेट दिया.
बोर्ड की तरफ से लिखा गया, “वानिंदु हसरंगा वनडे सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि खिलाड़ी के बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है. पहले वनडे के दौरान अपने 10वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकते वक़्त उन्हें लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ था. इसके बाद खिलाड़ी के एमआरआई से चोट की पुष्टि हुई.”
10वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ था दर्द
भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को खेला गया था। यह मुकाबला काफी रोमांचक भरा रहा था। मेजबान श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए और भारत को 231 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया 230 रन पर ऑलआउट हो गई और इसके साथ ही मैच टाई हो गया। इस दौरान श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि पहले वनडे के दौरान 10वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकते समय हसरंगा को बाएं हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ। इसके बाद खिलाड़ी का एमआरआई कराया गया, जिसमें चोट की पुष्टि हुई।