Ayodhya rape case: Accused should be given death sentence, MP Awadhesh Prasad angry over Ayodhya rape
नई दिल्ली। अयोध्या दुष्कर्म मामले में अखिलेश यादव डीएनए टेस्ट की मांग पर अड़े हैं। वहीं, फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद ने का भी इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी की मांग है कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए और उन्हें 20 लाख रुपए दे।
अखिलेश यादव ने कहा, ‘भाजपा चुनाव से पहले साजिश शुरू करना चाहती है। इनका मकसद पहले दिन से ही समाजवादियों को बदनाम करना रहा है और खास तौर पर मुसलमानों को लेकर इनकी सोच अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। अगर कोई ‘योगी’ लोकतंत्र, संविधान में विश्वास नहीं रखता तो वो ‘योगी’ नहीं हो सकता।
अयोध्या दुष्कर्म कांड में सपा नेता गिरफ्तार
दरअसल, अयोध्या में 30 जुलाई को एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना सामने आई. ये घटना अयोध्या जिले के भदरसा इलाके में हुई. पुलिस ने इस मामले में भदरसा में बेकरी चलाने वाले मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को गिरफ्तार किया. मोईद खान सपा नेता है. आरोपी मोईद की बेकरी पर बुलडोजर भी चला दिया गया है. बीजेपी ने अवधेश प्रसाद और मोईद खान की तस्वीरों को सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर करते हुए कहा है कि वह सपा सांसद की टीम का हिस्सा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कहा है कि मोईद सपा नेता है और वह अवधेश प्रसाद की टीम में था. चुनाव के समय की कई तस्वीरें भी सामेन आई हैं. बीजेपी के दावे के बाद समाजवादी पार्टी बैकफुट पर नजर आ रही है. यूपी में सत्तारूढ़ बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सपा मोईद खान को बचाने के लिए काम कर रही है. मोईद के परिवार का कहना है कि उन्हें राजनीतिक फायदे के लिए फंसाया जा रहा है.
अखिलेश ने कहा, ”मैं आपको 3 घटनाओं का उदाहरण देना चाहता हूं। पहली घटना हाथरस की है, जिसमें भाजपा विधायकों और नेताओं ने एक साधु के कार्यक्रम की अनुमति के लिए लिखा था। लेकिन प्रशासन ने ठीक से इंतजाम नहीं किए और नतीजा ये हुआ कि बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई। दूसरी बात, आपने गोमती नगर में देखा होगा, पुलिस ने पूरी लिस्ट दी थी, लेकिन सीएम और भाजपा की सरकार चाहती है कि पुलिस भाजपा की कार्यकर्ता बन जाए। जब पुलिस ने सभी नामों की लिस्ट दी तो सीएम ने सिर्फ यादवों और मुसलमानों का नाम क्यों लिया?”
आरोपी को मिले फांसी की सजा: अवधेश प्रसाद
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “यह घटना बेहद शर्मनाक है। समाजवादी पार्टी पूरी तरह से पीड़िता के साथ खड़ी है। जो भी आरोपी है उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। पार्टी ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है और उसे जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देने को कहा है, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। समाजवादी पार्टी की मांग है कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए और उन्हें 20 लाख रुपये दे।”