Home Blog ” लीनेस सेवांजली ने उत्साह और उमंग से मनाया सावन उत्सव और...

” लीनेस सेवांजली ने उत्साह और उमंग से मनाया सावन उत्सव और फ्रेंडशिप डे “

0

” Lines Sewanjali celebrated Saavan Utsav and Friendship Day with enthusiasm and zeal “

रायगढ़ । लीनेस क्लब सेवांजलि के सदस्यों ने फ्रेंडशिप डे के साथ साथ मनभावन सावन का भी बहुत ही उत्साह व उमंग के साथ आनंद लिया । सावन महीने का महत्व धार्मिक, पौराणिक और सांस्कृतिक सभी में माना गया है । इस महीने में धरती और प्रकृति भी अपने सर्वोत्तम चित्त आकर्षक और मनोहारी श्रृंगार किए हुए नजर आती है । प्रकृति से एकाकार होकर लीनेस सेवांजली की सभी बहनें सोलह श्रृंगार किये हुए हरे पीले परिधानों में सजी सभी सखियों एवं अतिथियों का स्वागत ली. पिंकी शुक्ला , ली. प्रिया पांडेय एवं ली. रीटा श्रीवास्तव द्वारा फ्रेंडशिप बैंड बाँध कर एवं हल्दी कुमकुम लगाकर किया गया l तत्पश्चात परम्परा अनुसार अतिथियों एरिया ऑफिसर ली अर्चना मिश्रा, एरिया एडवाइजर ली सुमिता पांडेय, एरिया सचिव ली अल्का जैन एवं संरक्षक ली सुषमा श्रीवास्तव जी का स्वागत सम्मान किया गया ।डांस, रैम्प वॉक, गेम्स के साथ – साथ सरप्राइज क्वेश्चन राउन्ड की धूम रही । विविध रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को पुरस्कृत किया गया l साथ ही पी.आर.ओ ली सुनीता यादव द्वारा आयोजित लकी लेडी राउंड में ली. निशत अली, मैचिग क्वीन ली बबली कुलवेदी, सावन क्वीन ली. रजनी मिश्रा, ली तनु शर्मा, ली चंचला सिंह, ममता चौहान, ली राजश्री शुक्ला, ली पूनम तिवारी को पुरस्कृत किया गया l एरिया ऑफिसर द्वारा सावन क्वीन को पुरस्कृत किया गया एवं डिस्ट्रिक्ट डाइरेक्टरी प्रदान की गईं l इस अवसर पर एक महिला को श्रृंगार का पूरा सामान भी दिया गया । सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को खूब एंजॉय किया और सावन के झूले का भी आनंद लिया l लीनेस सुधा मिश्रा द्वारा सभी को सुहाग सामाग्री गिफ्ट की गई l इस प्रकार के आयोजन से क्लब के सदस्यों में आपसी तालमेल और मेल मिलाप बढ़ता है l मल्टिपल डायरेक्टर ली सुमिता पांडेय जी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सह कोषाध्यक्ष ली पिंकी शुक्ला, अध्यक्ष ली रजनी मिश्रा , ली सचिव बबली कुलवेदी, पूर्व अध्यक्ष ली लता बघेल, कोषाध्यक्ष ली रुपांजली देशमुख, ली. सुधा मिश्रा, ली कावेरी शुक्ला, ली प्रतिभा सिंह, ली सरोजनी कुर्रे का विशेष योगदान एवं उपस्थिती रही l

Ro No- 13028/187

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here