Home Blog  पुलिस का ‘ऑपरेशन स्ट्रीट’ के तहत नशा तस्करों और चाकूधारी बदमाशों पर...

 पुलिस का ‘ऑपरेशन स्ट्रीट’ के तहत नशा तस्करों और चाकूधारी बदमाशों पर कार्यवाही

0

Police takes action against drug smugglers and knife-wielding miscreants under ‘Operation Street’

बिलासपुर। जिले में नशीले पदार्थों के तस्करों और आदतन चाकू लेकर घूमने वाले अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए बिलासपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन स्ट्रीट’ के अंतर्गत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक (भा.पु.से.) रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में इस ऑपरेशन के दौरान कोडीन सीरप तस्करों और हथियारों के साथ घूम रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

RO NO - 12945/101

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा थाना रतनपुर और थाना कोटा के पुलिसकर्मियों को लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इस अभियान के तहत, 24 अगस्त 2024 को, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रतनपुर क्षेत्र में नशीली दवाओं के व्यापार में संलिप्त कई अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

गिरफ्तारी और बरामदगी

गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 16 कोडिन फास्फेट सीरप की बोतलें, 3 चाकू, एक बाइक और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए। यह कार्रवाई बिलासपुर पुलिस की मुस्तैदी और अपराध नियंत्रण के प्रयासों का प्रमाण है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम (आर्म्स एक्ट के तहत):
1. ओमप्रकाश खरे, पिता मथुरा प्रसाद, उम्र 23 वर्ष, निवासी सेमरा, भरारी
2. छोटू साहू, पिता शत्रुहन साहू, उम्र 23 वर्ष, निवासी सेमरा, भरारी
3. चेतन ध्रुव, पिता विनोद ध्रुव, उम्र 21 वर्ष, निवासी सेमरा, भरारी

बरामद संपत्ति: 3 बटनदार चाकू और 3 मोबाइल फोन।

गिरफ्तार किए गए आरोपी (नारकोटिक एक्ट के तहत):
1. वैभव सोनी, पिता अजय सोनी, उम्र 20 वर्ष, निवासी सोनारपारा, रतनपुर
2. कौशल बघेल, पिता टीकाराम, उम्र 36 वर्ष, निवासी रेस्ट हाउस के पास, रतनपुर
3. एक अपचारी बालक

बरामद संपत्ति: 16 कोडिन फास्फेट सीरप की बोतलें और 3 मोबाइल फोन।

पुलिस की मुस्तैदी से अपराधियों पर शिकंजा

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें मौके पर गिरफ्तार किया गया। अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि इलाके में कोई अप्रिय घटना न घटे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक की सराहना

इस सफल अभियान के बाद पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पुलिस टीम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रखेगी, जिससे जिले में अपराध की दर को नियंत्रित किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here