Home Blog विशेष पिछडी जनजाति कमार परिवारों के बीच पहुंचे कलेक्टर

विशेष पिछडी जनजाति कमार परिवारों के बीच पहुंचे कलेक्टर

0

 

*लोगों की सुनी समस्याएं,सुविधाओं का विस्तार व आजीविका के साधन होंगे उपलब्ध*

Ro No- 13028/187

*शौचालय निर्माण में लापरवाही, बीपीएम व पीओ को हटाने के निर्देश*

*स्वच्छ व विकसित ग्राम बनाने दिलाया संकल्प,महिलाओं और बच्चों संग किया भोजन*

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार 26अगस्त2024/ कलेक्टर दीपक सोनी सोमवार को विशेष पिछडी जनजाति कमार परिवारों के बीच विकासखंड कसडोल के ग्राम बल्दाकछार पहुंचे। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा ग्रामीणों की मांग पर बल्दाक़छार और अवरई में सीसी रोड निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने तथा नदी तट पर नरेगा से बाड़ी निर्माण कर महिला समूहों को आजीविका से जोड़ने तरबूज, पपीता, केला, खरबूजा आदि फलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने कहा। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी में एक 102 वाहन की हमेशा उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास निर्माण के साथ शौचालय निर्माण का कार्य शुरू नहीं कराने पर बीपीएम स्वच्छ भारत मिशन धनी राम साहु, पीओ मनरेगा चंचल वर्मा को एक महीने का नोटिस देकर हटाने के निर्देश दिए वहीं ग्राम पंचायत सचिव को भी अन्य पंचायत भेजने कहा।

कलेक्टर ने पहले प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राही गंगा बाई कमार, केरा बाई, राधा बाई एवं सहोद्रा बाई के नवनिर्मित आवास का अवलोकन किया। उन्होंने अब तक शौचालय निर्माण नहीं कराने पर शीघ्र निर्माण कराने कहा। इसके पश्चात कलेक्टर ने उपस्थित लोगों से आयुष्मान कार्ड , पीएम आवास, राशन कार्ड, आधार कार्ड गैस कनेक्शन, नल से जल,रोजगार गारंटी कार्ड,पीएम विश्वकर्मा योजना,आंगनबाड़ी में बच्चों को पोषण आहार, गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन आदि का लाभ मिलता है की नहीं इसकी जानकारी ली। लोगों ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत अब तक 23 हितग्राहियो को पक्का मकान स्वीकृत हुआ है। अन्य योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है। जल जीवन मिशन अंतर्गत सुबह- शाम नल में पानी आता है। कलेक्टर ने कहा कि सभी बच्चों को आंगनबाड़ी एवं स्कूल भेजें। कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने एनआरएलएम से जुडी महिला समूहों को बांस का ट्री गॉर्ड का प्रशिक्षण देने कहा। इसके साथ है 20 -25 युवाओ को राज मिस्त्री का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने युवाओं को नशापान से दूर रहने और समाज व ग्राम विकास में सहयोग देने कहा। इसी प्रकार दिव्यांगों का सर्वे कर उनके लिए इलाज की व्यवस्था हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बल्दाकछार और अवराई में सभी मूलभूत सुविधाएं और योजना शतप्रतिशत पहुंचाई जाएगी। कलेक्टर श्री सोनी ने इस अवसर पर उपस्थित जन समूहों को स्वच्छ व विकसित ग्राम पंचायत बनाने का संकल्प भी दिलाया।

*बच्चों व महिलाओ के साथ बैठकर किया भोजन* – कलेक्टर श्री सोनी ने आंगनबाड़ी केंद्र बल्दाकछार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बनाये गए खीर- पूड़ी का स्वाद महिलाओ और बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर लिया ।भोजन पश्चात् उन्होंने खुद अपना पत्तल उठाकर कूड़ेदान में छोडा।

बताया गया कि बल्दाकछार और अवराई में विशेष पिछडी जनजाति कमार की संख्या 195 है। इन दोनों गांव में 93प्रतिशत लोगों का आधार कार्ड बन गया है। जनधन खाता सभी का खुल गया है।95 प्रतिशत लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है।पात्र 23 लोगों को पीएम आवास स्वीकृत हुआ है।सभी का जाति प्रमाण पत्र,राशन कार्ड, क्रेडिट कार्ड बन गया है। इसी प्रकार किसान सम्मान निधि, पीएम मातृत्व वंदना सिकल सेल जांच का शतप्रतिशत लाभ मिला है।

गौरतलब है कि पीएम जनमन योजना के तहत जनजातीय बाहुल्य गांव में बुनियादी सुविधाएं अंतर्गत सबका पक्का घर,हर घर नल से जल,गांव- गांव तक सडक,हर घर बिजली,शिक्षा के लिए हॉस्टल,कौशल विकास,दूर दराज गांव तक मोबाइल मेडिकल यूनिट, सबको पोषण,सतत आजीविका,दूर दराज गंवो तक मोबाइल नेटवर्क पहुँचाना इसके साथ ही भारत सरकार की योजनाओं के तहत फ्री राशन, फ्री एलपीजी कनेक्शन,आयुषमान भारत,गर्भवती महिलाओं को वित्तीय साहयता, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को पोषण, संस्थागत प्रसव,सिकल से एनीमिया,शतप्रतिशत टीकाकरण,टीबी उन्मूलन,मध्यान्ह भोजन,पीएम जनधन योजना,सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ दिलाना है।

इस दौरान तहसीलदार विवेक पटेल, जनपद सीईओ हिमांशु वर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास लोकेश्वर पटेल सहित अन्य अधिकारी – कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here