Home छत्तीसगढ़ साहू भवन सारंगढ़ में निःशुल्क HLA जाँच शिविर का हुआ आयोजन

साहू भवन सारंगढ़ में निःशुल्क HLA जाँच शिविर का हुआ आयोजन

0

 

सिकलसेल एवं थैलेसेमिया जागरूकता कार्यक्रम में जाँच कराने पहुँचे सैकडो लोग

RO NO - 12945/101

दिलीप टंडन/रीडर्स फर्स्ट न्यूज सारंगढ़ बिलाईगढ़/ साहू समाज सारंगढ़ तथा रक्त मित्र सारंगढ़ के तत्वाधान में निशुल्क एचएलए जांच एवं सिकल सेल थैलेसीमिया जागरूकता शिविर तथा सिकलसेल एवं थैलेसीमिया बच्चो के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन साहू भवन रानीसागर सारंगढ़ में किया गया l
जिसमें डा डी डी साहू राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ और रक्त मित्र संस्था सारंगढ़ के विशेष सहयोग से दिल्ली के फोर्टिस हॉस्पिटल (गुरुग्राम ) के डॉ विकास दुआ जी एवं डा परमिंदर सिंह जो कि बच्चों के heamato-ओंकोलॉजिस्ट तथा ब्रेन मैरो ट्रांस्प्लांट विशेषज्ञ हैं की उपस्थिति में 125 बच्चो का निःशुल्क चेकअप किया गया
छत्तीसगढ़ में सिकलसेल एवं थैलेसीमिया बच्चो के लिए सेवा कर रही कोई अपना सा हो KASH Foundation संस्था की संस्थापक काजल सचदेव ने सिकलसेल एवं थैलेसीमिया जागरूकता एवं निदान पर कार्यशाला ली , दूर दूर से आए सभी परिवारों की समस्याओं का समाधान और मिथकों को दूर किया इन बच्चो की जीवनशैली और दवाइयों के बारे में अवगत कराया, अध्यक्ष सुरेश सचदेव, संदीप कुकरेजा,जूही राजेश,विजय मथानी
मेडिकल ऑफिसर डा ममता पटेल, मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेंध्रा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सहयोग से 92 HLA सैंपल कलेक्ट किए गए,यह HLA किट जर्मनी की संस्था DKMS bmst की तरफ से निःशुल्क दी गई थी
इस शिविर में लगभग 125 बच्चों ने अपने जांच करवाये, 92 लोगो का HLA सैंपल कलेक्ट किया गया l
रक्त मित्र समिति सारंगढ़ ने ब्लड डोनेशन कैम्प भी लगाया गया जिसमें रायपुर के ब्लड बैंक से विवेक साहू ,चंदू जी साहू जी के सहयोग ब्लड बैंक से प्रेमलाल साहू जी तथा छत्तीसगढ़ में ब्लड मैन के नाम से प्रसिद्ध अभिषेक शर्मा जी का योगदान सराहनीय रहा l
कैम्प में लिये गये HLA सैंपल को जाँच के लिएDKMS bmst जर्मनी भेजा जाएगा, पूरे कैम्प में 300 लोगों ने अपनी भागीदारी दी। इस शिविर में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जूनियर रेडक्रॉस के अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पटेल के मार्गदर्शन एवं जिला संगठक जूनियर रेडक्रॉस लिंगराज पटेल के नेतृत्व में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ के जूनियर रेडक्रॉस के बालिकाओं ने अपनी सेवा पंजीयन जांच में डॉक्टर के सहयोग भोजन वितरण एवं जांच में लाइन लगाने का कार्य किया। इस कार्य में सारंगढ़ के प्राचार्य एस आर बैरागी ने भी सहयोग किया।
शिविर में एएसपी सुरेशा जी चौबे मैडम,रायगढ़ राजकुमारी विजयश्री जी, समाज सेवी आरती सिंह सारंगढ़ के मुख्य समाज सेवी महेंद्र अग्रवाल जी एडवोकेट मुकेश साहू जी, चिंताराम साहू जी, बरत साहू जी, कृष्ण कुमार साहू जी, सुरेश साहू जी, डॉ नीति साहू जी एमबीबीएस, डॉ ममता पटेल जी, जयप्रकाश पटेल जी, विजय अंचल जी,कुशल साहू जी, लोचन साहू जी शंकर साहू जी तथा अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही
सफल कैम्प के आयोजन में रक्तमित्र सारंगढ़ के खिलेश साहू अनुज जयसवाल की भूमिका प्रमुख रही l
साहू समाज सारंगढ़ की तरफ़ से एडवोकेट मुकेश साहू जी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कैम्प की उपयोगिता पर प्रकाश डाला l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here