सक्ती। सक्ती जिले के सक्ती विधानसभा अंतर्गत आज बाराद्वार में साहू समाज का दीपावली मिलन सम्मेलन आयोजन किया गया,जिसमें प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे हुए थे, ताम्रध्वज साहू ने सामाजिक मंच से राजनीति के बातें करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र को जनहित बताते हुए साहू समाज के लोगों को स्थानीय सक्ती के कांग्रेस प्रत्याशी चरण दास महंत के पक्ष में वोट करने की अपील की है। इसको लेकर सक्ती जिले के भाजपा प्रत्याशी खिलावन साहू ने कटाक्ष करते हुए कहा है,कि कांग्रेस समाज को तोड़ने का प्रयास कर रही है, शक्ति जिले का मैं खुद साहू समाज का जिला अध्यक्ष हूं,सभी पदाधिकारी मेरे पास उपस्थित है,तो किस साहू समाज के लोगों के साथ उन्होंने आयोजन किया है वह उपस्थित सभी साहू समाज कांग्रेसियों के लोग कांग्रेस थे। इस बयान बाजी से साहू समाज में दो दो गुट बन गया है,कि क्या कांग्रेस प्रत्याशी बेनामी साहू लोगों को अपने पक्ष में बताकर माहौल अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं।
