साकेत तिवारी जांजगीर

अग्नि वीर बनने और कठिन सैन्य ट्रेनिंग पूरी कर प्रथम नगर आगमन पर सुभाष कुमार बरेठ का शहीद चौक पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया केंद्र सरकार ने देश की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए अग्नि वीर योजना लागू की है देश की सेवा करने के लिए गांव के युवा भी जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं सुभाष कुमार बरेठ ने बताया की मैं शुरू से ही देश की सेवा करना चाहता था प्रथम प्रयास में असफलता मिलने के बाद भी मैंने हार नहीं मानी और प्रयास करता रहा और आज मुझे देश की सेवा करने का महान अवसर प्राप्त हुआ है स्वागत करने के लिए शहीद चौक पर भारी भीड़ उमड़ी इस अवसर पर सुभाष के पिता बिहारी लाल बरेठ अरुण राठौर शैलेंद्र पांडेय महारथी चौहान राजेश राठौर मनोज मिश्रा महेंद्र पांडे राजेश गुरुजी शुभाशु मिश्रा शरद राठौर आनंदी राठौर गणपति बरेठ कृष्णा बरेठ राधेश्याम राठौर प्रदीप बरेठ रमेश यादव सहित गांव के लोग उपस्थित थे