bonfires lit at intersections
रायगढ़। बढ़ते ठंड के प्रभाव को देखते हुए निगम प्रशासन ने
अलाव जलाने का कार्य मंगलवार से शुरू कर दिया है पश्चिमी विभोक्ष के कारण छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ मौसम बदलने के कारण ठंड का प्रभाव बढ़ गया। अलाव जलाने से फुटपाथों पर रहने बाले और आने जाने वाले राहगीरों और रात के समय विभिन विभागों और संस्थानों में ड्यूटी करने वालो को थोड़ी सी राहत मिलेगी।
इन स्थानों पर जलाया गया अलाव रामनिवास टाकीज चौक, रेल्वे स्टेशन आटो स्टैंड, रेल्वे स्टेशन गेट नंबर 2, केवड़ा बाड़ी लक्ष्य ठेला के सामने , केवड़ा बाड़ी आटो स्टैंड,जिला चिकित्सालय एमरजेंसी वार्ड के सामने,चक्रधर नगर आटो स्टैंड, शिशु मातृ 100बिस्तर वाला अस्पताल, मेडिकल कालेज।
Ro No- 13028/187