Home Blog समाजसेवी अरूण बंटी छाबड़ा ने बांटे स्वेटर

समाजसेवी अरूण बंटी छाबड़ा ने बांटे स्वेटर

0

Social worker Arun Bunty Chhabra distributed sweaters

सौरभ बरवाड़/भाटापारा- किरण इंवेट फ्यूजन द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी एवं नगर पालिका कन्या स्कूल शाला भाटापारा में, कवच, आत्म सुरक्षा, व्यक्तिव निर्माण, स्वास्थ जागरूकता महाअभियान का आयोजन किया गया जिसमें समाज सेवी अरूण बंटी छाबड़ा द्वारा छात्राओं को स्वेटर वितरित किया गया तथा इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डा.आशीष जीवनमल, डा .पूनम आडिल ने छात्राओं को स्वस्थ संमधित जानकारी दी यातायात प्रभारी पुलिस हेमन्त पटेल ने हेलमेट पहनना, सिग्नल का ध्यान रखना ,सड़क सुरक्षा, गाड़ी का बीमा कराने से फायदे ,की जानकारी दी डा. वीणा साहु ने कवच आत्म सुरक्षा व्यक्तिव निर्माण के बारे में जानकारियां दी आर पी पटेल सर ने छात्राओं को कवच सारांश समझाया एवं छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया लगभग 540 बच्चों ने इस कैंप में भाग लिया तथा विभिन्न विषयों पर बहुत ही उमंग के साथ छात्राओं ने सुना और सवाल के जवाब भी दिए इस कार्यक्रम में गायत्री आडिल, अनिता छाबड़ा, सुधीर मिश्रा, सुनील दुबे, अनिल जयसवाल, आलोक मोदी, स्वरूप अग्रवाल, पुजा अग्रवाल, गुलशन वर्मा, पूर्वाशं छाबड़ा एवं सभी स्कूलों के प्राचार्य शिक्षक, शिक्षिका ,आदि उपस्थित रहेl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here