Home Blog कोई भी पात्र परिवार पीएम आवास से न रहें वंचित-अपर आयुक्त चौबे

कोई भी पात्र परिवार पीएम आवास से न रहें वंचित-अपर आयुक्त चौबे

0

No eligible family should be deprived of PM housing – Additional Commissioner Choubey

योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिए निर्देश

Ro.No - 13207/134

महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

रायगढ़,  अपर आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा श्री अशोक चौबे एक दिवसीय रायगढ़ प्रवास के दौरान जिला पंचायत के सभाकक्ष में महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आजीविका विकास गतिविधियों से मनरेगा को जोडऩे के निर्देश दिए। बैठक में पीएम आवास योजना ग्रामीण के कार्यपालन अभियंता श्री शिवकुमार सिन्हा, मनरेगा राज्य कार्यालय से तकनीकी विशेषज्ञ श्री विभाष तिवारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, सहायक अभियंता मनरेगा, समस्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा उपस्थित रहे।

अपर आयुक्त श्री चौबे ने महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत वास्तविक मांग के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में आजीविका एवं परम्परागत व्यवसाय को बढ़ाने जैसे कार्यों की आवश्यकता है। डबरी निर्माण में साग-सब्जी, मिनी किट, तालाब निर्माण में मिट्टी परीक्षण कर मछली पालन, पशु शेड निर्माण में गाय पालन के लिए संबंधित लाईन डिपार्टमेंट के सहयोग से लखपती महिला समूह को आगे बढ़ाने एवं हितग्राहीमूलक कार्यों में भी लाईन विभाग के अभिसरण में सहयोग के निर्देश दिए। उन्होंने विकासखण्ड पुसौर एवं तमनार में नॉन-एनआरएम कार्य किसी भी परिस्थति में स्वीकृत नहीं किये जाने एवं पुसौर ब्लॉक में घटते जल स्तर को भी दृष्टिगत रखते हुए भूमिगत जलस्तर वृद्धि हेतु कार्य लिये जाने के निर्देश दिए।

अपर आयुक्त श्री चौबे ने बैठक के दौरान कहा कि महात्मा गांधी नरेगा के दिशा-निर्देशों एवं प्रावधान के अनुसार मांग के आधार पर स्थायी परिसंपत्तियों का निर्माण किया जाना है इसके लिए प्रयास होना चाहिए कि दैनिक मिट्टी खोदाई कार्यों से आगे बढ़कर आजीविका गतिविधियों से जोड़े जाए। उन्होंने संगम अभियान के तहत क्लस्टर के अनुसार मॉडल ग्राम पंचायतों के लिए जी.आई.एस.आधारित कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। पाईलोट प्रोजेक्ट सभी ब्लॉक के 2-3 पंचायत सुक्षमता से कार्यों का चयन कर कार्ययोजना में शामिल किये जाने के निर्देश दिए। महात्मा गांधी नरेगा के लेबर बजट के अनुसार कार्य करने एवं पात्र हितग्राहियों तक योजना का लाभ अवश्य रूप से पहुँचे इसके लिए आवश्यक सुझाव भी दिए।

आवास 2.0 के तहत कोई भी पात्र परिवार लाभ से वंचित न रहे

अपर आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा श्री अशोक चौबे ने रायगढ़ प्रवास के दौरान जिले के जनपद पंचायत- घरघोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत-भेण्ड्रा व कोटरीमाल में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास के साथ-साथ मनरेगा व्यक्तिगत मुर्गीपालन शेड निर्माण एवं कुंआ निर्माण आदि कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आवास 2.0 के तहत कोई भी पात्र परिवार लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने जनपद पंचायत- लैलूंगा अंतर्गत ग्राम पंचायत- झरन में प्रधानमंत्री आवास के साथ-साथ मनरेगा के अमृत सरोवर, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम एवं वृक्षारोपण आदि कार्यों का अवलोकन किया गया, जिसमें उन्होंने कार्यों के प्रति प्रशंसा जाहिर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here