Home Blog खरसिया पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब परिवहन करते युवक गिरफ्तार, 35 पाव...

खरसिया पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब परिवहन करते युवक गिरफ्तार, 35 पाव देशी-विदेशी शराब और पैशन प्रो बाइक जब्त

0

Action by Kharsia Police: Youth arrested for transporting illegal liquor, 35 pounds of Indian and foreign liquor and Passion Pro bike seized

रायगढ़,  — खरसिया पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की तैयारी में लगे युवक को रंगेहाथ धर दबोचते हुए उसके कब्जे से 6.3 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई 3 मई को ग्राम बांसमुड़ा रोड पर की गई, जब मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

Ro.No - 13259/133

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक खरसिया के मदनपुर की ओर से देशी और अंग्रेजी शराब लेकर मोटरसाइकिल से ग्राम बांसमुड़ा की ओर परिवहन कर रहा है। सूचना की पुष्टि होने पर थाना खरसिया की टीम ने तत्काल बांसमुड़ा रोड पर रेड मारकर संदिग्ध युवक को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 35 पाव अवैध शराब—जिसमें 20 पाव देशी प्लेन और 15 पाव जम्मू स्पेशल व्हिस्की शामिल है—बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 6.3 लीटर और बाजार मूल्य लगभग ₹3400 है ।

आरोपी की पहचान हेमंत डनसेना पिता पुरनलाल डनसेना, उम्र 27 वर्ष, निवासी भालूनारा, थाना खरसिया के रूप में हुई है। शराब के साथ उसकी पैशन प्रो मोटरसाइकिल (CG-13Z-0489) भी जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में खरसिया थाना के प्रधान आरक्षक जागेश्वर दिग्रस्कर एवं आरक्षक प्रीतम कुजूर की सराहनीय भूमिका रही। प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर, थाना प्रभारी खरसिया ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्ती बरतने का संदेश देते हुए आमजन से अवैध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here