Good governance festival 2025: Chief Minister Vishnudev Sai held a sudden meeting in Bandora village
सक्ति : सुशासन तिहार 2025 के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सक्ती जिले के बंदोरा गांव का आकस्मिक दौरा किया। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बंदोरा गांव में उतरा, जिससे ग्रामीणों में उत्साह की लहर दौड़ गई।

दौरे के दौरान मुख्यमंत्री करिगांव पहुंचे, जहां पीपल के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई गई। ग्रामीणों और महिलाओं ने कमल का फूल भेंट कर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। महिलाओं ने पारंपरिक आरती उतारकर और हल्दी-चावल से तिलक कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री खाट पर बैठकर सीधे ग्रामीणों से संवाद करते नजर आए। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और मांगें मुख्यमंत्री के सामने रखीं। चौपाल का माहौल आत्मीयता और भरोसे से भरा रहा, जिसमें शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने की स्पष्ट मंशा दिखाई दी।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा, और सुशासन तिहार केवल उत्सव नहीं, बल्कि जनसेवा का संकल्प है।