Camps will be organized in 15 Gram Panchayats in the presence of Jal Prahari Shri Neeraj Wankhade
जल एवं भूमि संरक्षण व संवर्धन के विषय पर जागरूकता शिविर 7 से 21 मई तक

अभियान के तहत वर्षा जल संचयन, जल स्त्रोतों का पुनर्जीवन और जल संरक्षण तकनीकों को अपनाने पर दिया जाएगा विशेष जोर
रायगढ़, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में जिले के 7 विकासखण्डों में जल शक्ति अभियान ‘जल संकल्प रायगढ़’ अंतर्गत जल एवं भूमि संरक्षण व संवर्धन के विषय पर जागरूकता हेतु 7 से 21 मई 2025 तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जल प्रहरी (वाटर हीरो) श्री नीरज वानखड़े की उपस्थिति में 15 ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और जनसामाय की भागीदारी से जल संरक्षण गतिविधियों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने हेतु जोर दिया जाएगा। अभियान में वर्षा जल संचयन, जल स्त्रोतों का पुनर्जीवन और जल संरक्षण तकनीकों को अपनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
यहां आयोजित होंगे शिविर
7 मई को विकासखण्ड खरसिया ग्राम पंचायत बोतल्दा के सुशासन तिहार स्थल में शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह 8 मई को विकासखण्ड रायगढ़ ग्राम पंचायत गोपालपुर के पंचायत भवन के पास, 9 मई को खरसिया के सरवानी में सुशासन तिहार शिविर स्थल, 10 मई को विकासखण्ड रायगढ़ ग्राम पंचायत तरकेला के शासकीय हाई स्कूल मैदान, 11 मई को विकासखण्ड रायगढ़ ग्राम पंचायत जुर्डा के माध्यमिक स्कूल मैदान, 12 मई को विकासखण्ड तमनार पंचायत भवन के पास, 13 मई को विकासखण्ड तमनार ग्राम पंचायत देवगढ़ के पंचायत भवन के पास, 14 मई को विकासखण्ड तमनार ग्राम पंचायत महलोई के पंचायत भवन के पास, 15 मई को विकासखण्ड धरमजयगढ़ ग्राम पंचायत खडग़ांव के सुशासन तिहार शिविर स्थल, 16 मई को विकासखण्ड लैलूंगा ग्राम पंचायत केशला के सुशासन तिहार शिविर स्थल, 17 मई को विकासखण्ड लैलूंगा ग्राम-पंचायत मुकडेगा के पंचायत भवन के पास, 18 मई को विकासखण्ड घरघोड़ा ग्राम पंचायत टेरम/बरौनाकुण्डा के पंचायत भवन के पास, 19 मई को विकासखण्ड पुसौर के कोलतापारा (नगर पंचायत)कोलतापारा सामुदायिक भवन, 20 मई को विकासखण्ड पुसौर के ग्राम पंचायत नंदेली के पंचायत भवन के पास एवं 21 मई को विकासखण्ड पुसौर के ग्राम पंचायत बड़े हरदी के पंचायत भवन के पास शिविर का आयोजन होगा। उक्त सभी शिविर प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगा।