PET and PPHT entrance exam on 8 May, Nodal and Assistant Nodal Officer appointed
रायगढ़, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 8 मई 2025 को पीईटी एवं पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेेदी ने परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा मोबा.नं.97103-26488 को नोडल अधिकारी एवं सहायक परियोजना समन्वयक, रा.गां.शिक्षा मिशन रायगढ़ मोबा.नं.70000-81311 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
Ro.No - 13259/133
