Home Blog  रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के डॉ0 किशोर पटेल ने पुलिस अधीक्षक को पुलिसकर्मियों...

 रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के डॉ0 किशोर पटेल ने पुलिस अधीक्षक को पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य पर बनी थीसिस किया भेंट

0

Dr. Kishore Patel of Raigarh Medical College presented his thesis on the health of policemen to the Superintendent of Police

रायगढ़। स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में अध्ययनरत स्नातकोत्तर छात्र डॉ किशोर कुमार पटेल द्वारा रायगढ़ जिले के पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य पर आधारित तीन वर्षीय अनुसंधान ने समाज की सुरक्षा में दिन-रात लगे पुलिस बल की स्वास्थ्य स्थिति पर रोशनी डाली है। डॉ0 पटेल की थीसिस में पाया गया कि ड्यूटी की व्यस्तता, अनियमित जीवनशैली और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी के चलते पुलिसकर्मी कई बार गंभीर बीमारियों के शिकार हो जाते हैं।

Ro.No - 13259/133

इस शोध के लिए संस्थागत नैतिकता समिति और वैज्ञानिक समिति से अनुमति प्राप्त करने के बाद पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग पटेल से विधिवत अनुमति मांगी गई, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। डॉ0 पटेल ने इसके लिए श्री पटेल के प्रति आभार जताया।

अध्ययन के तहत रायगढ़ जिले के सभी ब्लॉकों में चयनित थानों पर एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर प्रतिभागियों के स्वास्थ्य परीक्षण और जीवनशैली संबंधी प्रश्न पूछे गए। इस दौरान कई सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं का खुलासा हुआ। सकारात्मक पक्षों में प्रतिभागियों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की रही, अधिकांश का वजन और बॉडी मास इंडेक्स सामान्य पाया गया, ब्लड शुगर संतुलित रहा, सप्ताह में तीन दिन से अधिक व्यायाम करने, फलाहार लेने, सोने के 30 मिनट के भीतर नींद आ जाने जैसी आदतें भी सामने आईं। इसके साथ ही पुलिसकर्मी न केवल स्वयं बल्कि अपने परिवार और समाज के प्रति भी सकारात्मक सोच और स्वस्थ जीवनशैली के लिए सजग नजर आए।

वहीं नकारात्मक पहलुओं में उच्च रक्तचाप, जंक फूड का अधिक सेवन, सात घंटे से कम नींद लेना और ड्यूटी समाप्ति के बाद भी मानसिक तनाव में रहना प्रमुख रूप से सामने आया। जांच के पश्चात प्रतिभागियों को स्वास्थ्य परामर्श दिया गया और आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी वितरित की गईं। साथ ही उन्हें मेडिकल कॉलेज में नियमित स्वास्थ्य जांच कराने के लिए निर्देशित किया गया।

इस शोध कार्य को डॉ0 सोफिया नूर (प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन) और को-गाइड डॉ0 रोशन कुमार अग्रवाल (सह-प्राध्यापक) के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया। वहीं डॉ अखिलेश बडगे (सीनियर रेज़िडेंट), डॉ वेद प्रधान, डॉ0 पाल विनोथ कुमार एस, डॉ0 श्रेयासी झा एवं डॉ0 प्रवीन मोदी ने भी इसमें सक्रिय भूमिका निभाई। डॉ0 पटेल ने इस शोध में सहयोग देने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, डीन डॉ विनीत कुमार जैन, अस्पताल अधीक्षक डॉ0 एम.के. मिंज, डॉ0 ए.एम. लकड़ा सहित समस्त पुलिस प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here