Applications invited till May 14 for new operation of fair price shop Devgaon
रायगढ़, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकान देवगांव आईडी क्रमांक 412007051 के नवीन संचालन हेतु 14 मई 2025 तक आवेदन मंगाए गए है। इच्छुक संस्था समिति अपने पंजीयन प्रमाण-पत्र एवं अन्य सुसंगत दस्तावेजों सहित दुकान संचालन हेतु निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन अनुविभागीय अधिकारी (रा.)घरघोड़ा जिला-रायगढ़ में जमा कर सकते है। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
एसडीएम कार्यालय घरघोड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत देवगांव तहसील तमनार रायगढ़ में शासकीय उचित मूल्य दुकान देवगांव का दुकान निरस्त होने के कारण उक्त दुकान वर्तमान में महलोई में संलग्न है। जिसके तहत देवगांव के दुकान को नवीन संचालन एजेंसी की नियुक्ति की जानी है। दुकान संचालन हेतु इच्छुक महिला स्व-सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समिति, वृहदाकार आदि जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति (लेम्पस), अन्य सहकारी समिति, ग्राम पंचायत, वन सुरक्षा समिति से आवेदन मंगाए गए है।
