Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में किसानों को मिलेगा दो साल से लंबित धान बोनस……………

छत्तीसगढ़ में किसानों को मिलेगा दो साल से लंबित धान बोनस……………

0

Farmers in Chhattisgarh will get paddy bonus pending for two years…

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को किसानों को दो साल से लंबित 3716.38 करोड़ रुपए का धान का बोनस वितरित करेगी. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को देश में सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. रायपुर जिले के बेंद्री गांव में दोपहर एक बजे आयोजित होने वाले इस समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे. उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे.

RO NO - 12784/135  

खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 में सूरजपुर जिले के 18280 किसानों ने 11 लाख 37 हजार 648 क्विंटल धान की लंबित बोनस राशि 300 प्रति क्विंटल दर से 34 करोड़ 12 लाख 94 हजार रुपये दिए जायेगें. इसी प्रकार खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 में जिले से 16160 किसानों ने 10 लाख 21 हजार 907 क्विंटल धान के विक्रय पर लंबित बोनस राशि 300 प्रति क्विंटल दर से 30 करोड़ 65 लाख 72 हजार रुपये दिये जायेंगे. वहीं खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में धान बेचने वाले कृषकों को 64 करोड़ 78 लाख 67 हजार रुपये बोनस राशि वितरण किया जाएगा.

एक अधिकारी ने कहा, ‘राज्य सरकार ने 3,100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीद शुरू कर दी है. इसके लिए टोकन भी बांटे गए हैं. जिन किसानों ने अपना धान पूर्व निर्धारित मात्रा के अनुसार सोसाइटियों में बेच दिया है, उन्हें धान की नवीनतम निर्धारित मात्रा के अंतर की राशि भी बेचने की सुविधा दी गई है.’ अधिकारी ने कहा, ‘पिछले वर्ष राज्य सरकार ने प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान की खरीदी की थी. राज्य सरकार को खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए लगभग 130 लाख टन धान की खरीद करनी है.’

अटल चौक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे कार्यकर्ता
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म जयंती को बीजेपी के द्वारा सुशासन के रूप में मनाया जायेगा. कार्यक्रम में बीजेपी के घोषणा पत्र के अनुसार जिले के किसानों को दो वर्ष के बकाया धान का बोनस प्रदाय किया जायेगा. जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भटगांव विधायक व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी व भैयाथान मे पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा शामिल होंगे.

25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में भी 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा. बीजेपी ने हालिया विधानसभा चुनाव में यह वादा किया था कि 2014-15 में जब छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार थी तो किसानों को धान का बोनस नहीं मिल पाया था जिसे इस बार सरकार बनने के बाद दिया जाएगा. बोनस वितरण का कार्यक्रम कवर्धा के पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में 1 बजे होगा. इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

डिप्टी सीएम करेंगे किसानों से सीधा जन-संवाद
कार्यक्रम में जिले के 86 हजार 363 किसानों के बैंक खाते में साल 2014-15 और 2015-16 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान का बोनस 119 करोड़ 23 लाख 7 हजार रुपए हस्तांतरित किए जाएंगे. सरकार की ओर से किसानों के बैंक खाते में धान के बोनस की राशि को 48 घंटे में हस्तातरित करने की नई व्यवस्था बनाई जा रही है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा इस अवसर पर कबीरधाम जिले के किसानों से सीधा जनसंवाद भी करेंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here