Home छत्तीसगढ़ सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी और अवैध शराब बेचने वालों के ठिकानों पर...

सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी और अवैध शराब बेचने वालों के ठिकानों पर जूटमिल पुलिस ने मारे छापे…..

0

Jutmil police raided the hideouts of those selling alcohol and illegal liquor in public places….

● अवैध शराब बेचती दो महिला समेत 04 आरोपी गिरफ्तार, सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करते 03 पकड़ाये….

RO NO - 12784/135  

रायगढ़ । एसएसपी  सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा जूटमिल क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करने वालों पर अधिनस्थ स्टाफ के साथ निरंतर कार्यवाही की जा रही है । इसी कड़ी में कल दिनांक 24/12/2023 को जूटमिल पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा ताबड़तोड़ अंदाज में कांशीराम चौक, छातामुड़ा चौंक, सांगीतराई, सारंगढ़ बस स्टैंड ट्रांसपोर्ट नगर, धरमपुर पर छापेमारी कार्यवाही किया गया । इस दौरान जूटमिल पुलिस और साइबर सेल की टीम द्वारा सारंगढ़ बस स्टैंड के पास संतोष रात्रे से 18 पाव देशी प्लेन और 05 पाव देशी मसाला शराब, कांशीराम चौक पर दरस वारे से 4 लीटर महुआ शराब, कृष्णा साल्वेंट आयल फैक्ट्री पण्डा पान ठेला के पास, छातामुडा चौक, लक्ष्मीन महंत से 17 पाव देशी प्लेन और ग्राम धरमपुर रोड किनारे श्रीमती केतकी बाई से 08 नग प्लास्टिक पाउच (200 ml वाली) महुआ शराब को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । छापेमारी में अवैध शराब बेचने वालों से कुल 16 लीटर महुआ/देशी प्लेन शराब कीमती करीब 7,540 रूपये का जप्त किया गया ।

वहीं जूटमिल पुलिस की टीम द्वारा छातामुड़ा चौंक पर परमेश्वर साहू उर्फ़ पंडा, सांगीतराई डिपापारा पर दीपक सिदार और कांशीराम चौक पर तुलसी जाटवार को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़े जाने पर आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के तहत कार्यवाही किया गया है । जूटमिल पुलिस की आगे भी अवैध शराब और सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करने वालों पर कार्यवाही जारी रहेगा । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव के हमराह सहायक उपनिक्षक राजेंद्र पटेल, नरेंद्र सिदार, प्रधान आरक्षक खीरेंद्र जलतारे, वीरेंद्र भगत, रेखा नागरे, महिला आरक्षक समीक्षा दान, आरक्षक जितेंद्र दुबे, सत्या यादव संतोष एक्का और साइबर सेल के आरक्षक नवीन शुक्ला, सुरेश सिदार, विक्रम सिंह, प्रताप बेहरा शामिल थे ।

इन पर अवैध शराब बेचते हुई कार्रवाई-

1-सारंगढ बस स्टैण्डट्रांस्पोर्ट नगर चौक पर- संतोष रात्रे पिता कांशीराम रात्रे उम्र 35 वर्ष निवासी कांशीचुआ थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ

2-कांशीराम चौक के पास – दरस वारे पिता स्व मोहित राम वारे उम्र 40 वर्ष सा काशीराम चौक गांधी नगर थाना जुटमिल जिला रायगढ़

3-कृष्णा साल्वेंट आयल फैक्ट्री पण्डा पान ठेला के पास, छातामुडा चौक-  लक्ष्मीन पति स्व. सुखुदास महंत उम्र 40 वर्ष कृष्णा साल्वेंट आयल फैक्ट्री पण्डा पान ठेला के पास, छातामुडा चौक

4-ग्राम धरमपुर सार्वजनिक रोड किनारे- केतकी बाई पति स्व. बोधराम चौहान उम्र 58 वर्ष सा. ग्राम धरमपुर थाना जूटमिल

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पकड़े गये आरोपी-

1-परमेश्वर साहू ऊर्फ पण्डा पिता स्व. रामलाल साहू उम्र 32 वर्ष सा. टुरकुमुडा सहदेवपाली थाना जुटमिल

2-दीपक सिदार पिता स्व. गुलशन सिदार उम्र 35 वर्ष सा. सांगीतराई डीपापारा

3-तुलसी जाटवर पिता फागुलाल जाटवर उम्र 34 वर्ष सा. कांशीराम चौक थाना जुटमिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here