Home Blog कापू पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, रिमांड पर पेश...

कापू पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, रिमांड पर पेश कर भेजा जेल

0

Kapu police arrested the rape accused, presented him on remand and sent him to jail

रायगढ़ – कापू थाना क्षेत्र में एक किशोर बालिका से जबरन दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी एवं अपराध में सहयोगी रहे विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना की शिकायत पीड़िता ने 6 जून को थाने में दर्ज कराई थी, जिसमें उसने चार साल पुराने संबंधों के बीच उत्पन्न विवाद और हालिया घटना की जानकारी दी।

Ro.No - 13286/122

पीड़िता ने बताया कि संदीप तिर्की से उसकी जान-पहचान वर्ष 2021 से थी और दोनों के बीच बातचीत होती थी। इसी दौरान दिसंबर 2021 में क्रिसमस की रात आरोपी संदीप ने उसे घर से बाहर बुलाकर खेत में ले जाकर जबरदस्ती की थी, जिसके बाद दोनों के संबंध बिगड़ते चले गए। पीड़िता ने संदीप से बात करना बंद कर दिया था, इसी बीच एक अन्य लड़के (विधि से संघर्षरत बालक) से बालिका का संपर्क हुआ ।

शिकायत के अनुसार, 6 जून 2025 की रात विधि से संघर्षरत बालक ने पीड़िता को फोन कर मोबाइल चार्जर लौटाने के बहाने से बुलाया । जब पीड़िता बाहर आई, तो वहां संदीप छिपा मिला। दोनों लड़कों ने मोटरसाइकिल से पीड़िता को जबरन जंगल की ओर ले गए। वहां संदीप ने साथ रहने का दबाव बनाया और पीड़िता के साथ जबरदस्ती की। बालिका के आवेदन पर थाना कापू में 87/2025 धारा 137(2),65(1), 3(5) बीएनएस, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कापू थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप तिर्की 20 साल पत्थलगांव जिला जशपुर को गिरफ़्तार कर उसे रिमांड पर भेजा गया है। मामले में विधि के साथ संघर्षरत बालक की सहयोगी भूमिका पर हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय पेश किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here