पुसौर
पुसौर तहसील क्षेत्र के ग्राम औरदा में कई गोदाम हैं जहां लाखो टन अनाज षासन द्वारा संग्रहण किया जाकर उसका वितरण किया जाता है। उक्त गोदाम के बगल के खाली स्थान में लगभग 50 क्विंटल सढी हुई हाफ बीट पिछले कई सालों से पडी हुई है जिसका डिस्पोज नहीं हो पाया है जिससे उक्त स्थान चुहे और सांप का अड्डा बनते जा रहा है ऐसे स्थिति में उक्त चुहें सांप की डर से भण्डारण हुये अनाज की ओर छुपने और अनाज खाने पहुंच रहे हैं। बताया जाता है इन चुहों की संख्या इतनी अधिक हो गई है ये बोरे में रखे अनाज को दिनों दिन चट कर रहे हैं ऐसे स्थिति में अनाज की भरपाई यहां के प्रभारी सहित अन्य लोगों को करना पड रहा है।
Ro No- 13028/187