MCB से भगवान दास की रिपोर्ट
मनेंद्रगढ़। विदा वर्ष को अलविदा कहने मनेंद्रगढ़ में 31 दिसंबर को बहुरूपिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उल्लेखनीय है कि विदा वर्ष के अंतिम दिन मनेंद्रगढ़ में बहुरूपिया प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसमें विभिन्न प्रकार के रूप धारण कर कलाकार नगर के सभी मार्गों व चौराहों में घूम-घूमकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। समग्र समाज के निर्माण हेतु संकल्पित संस्था मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले इस आयोजन में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ही व्यापारियों एवं आमजनों द्वारा सहयोग प्रदान किया जाता है। इस वर्ष भी सभी के सहयोग से उपरोक्त आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में लगभग 300 से अधिक व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान से प्रतिभागियों के लिए सामग्री प्रदाय की है साथ ही समूह व एकल के प्रतिभागियों को अलग-अलग यो बाइक प्रदान की जाएगी। वहीं पुरस्कार के रूप में एलईडी, ड्रेसिंग टेबल, कूलर, इंडेक्शन, आलमारी, ट्रॉयसिकिल, पानी की टंकी समेत विभिन्न प्रकार की सामग्री दी जाएगी। प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर अंक देने के लिए नगर पालिका तिराहा, गुरूनानक चौक, स्टेट बैंक तिराहा, न्यायालय के सामने, जेकेडी रोड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य कई स्थानों पर निर्णायकों के स्टॉल लगाए जाएंगे। मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच ने समस्त क्षेत्रवासियों से उपरोक्त आयोजन में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है।
बहुरूपिया महोत्सव का आयोजन आज, नगर के सभी चौक-चौराहों में प्रतिभागी करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन
Ro No- 13028/187