पुसौर
केन्द्र षासन के लोक कल्याणकारी योजनाएं किन किन लोगों तक पहुंची उनका हाल जानने तथा जिन लोगों तक नहीं पहुंची उनका आवेदन लेने के लिये षासन द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जारी है जिसमें क्रमिक रूप से प्रत्येक ग्राम पंचायत में षिविर लगाया जा रहा है इसी कडी में बिते षनिवार को 2 से 5 बजे तक ग्राम जकेला में षिविर आयोजित हुआ जिसमें रायगढ के प्रथम भाजपा विधायक विजय अग्रवाल षामिल हुये इनके साथ नगर पंचायत पुसौर के उपाध्यक्ष मोहित सतपथी, पुर्व सरपंच मुक्तेष्वर पंडा, नावापारा अ उप सरपंच विजय गुप्ता, पूर्व सरपंच रामपुकार ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष गोपी चैधरी सरपंच श्रीमती दुर्गेष्वरी, सचिव गुलवती गुप्ता आदि की उपस्थिति भी रही वहीं षासन के सभी विभागों के स्टालों में संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजुद रहे। कार्यक्रम में आवास, उज्ज्वला गैस, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ पाने वाले लोगों ने देष के प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया वहीं जो लोग उक्त योजनाओं का लाभ नहीं ले पाये वे स्टालों में जाकर अपना अपना आवेदन प्रस्तुत किये। स्वास्थ्य के स्टाल में स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ आम लोगों ने लिया जिससे यहां की ओपीडी 439 सिकल सेल जांच 92 तथा 302 लोगों का आयुश्मान कार्ड वितरण हुये। अन्य आवेदन समाज कल्याण विभाग एवं कृशि विभाग में आवेदन एकत्र किये गये है जिसकी छटाई किया जाकर संबंधितों को भेजा जायेगा। ज्ञात हो कि जकेला ग्राम का बसाहट खेतों की तुलना में नीचे है जिसके कारण निस्तारी पानी आये दिन रोड पर बिखरा हुआ रहता है इसकी चर्चा षिविर स्थल में हुई उक्ताषय को लेकर सरपंच दुर्गेष्वरी ने बताया कि पूर्व में बस्ती का रोड बना था मेरे कार्यकाल में जो रोड बना है वहां ऐसी षिकायत नहीं है।