Home Blog संस्कार स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘फलक’ संपन्न ,रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों की शानदार...

संस्कार स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘फलक’ संपन्न ,रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुति हजारों की भीड़ रही मौजूद

0

Sanskar School’s annual festival ‘Falak’ concluded, thousands of people were present in the colorful program with excellent presentation by the students.

रायगढ़। जिले की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम शानदार तरीके से विगत दिवस संपन्न हुआ। फलक नाम से हुए इस कार्यक्रम मे कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि 28 छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन के प्रमुख कर्नल संतोष रावत, विशिष्ट अतिथि बालमुकुन्द शर्मा, भोजराज रूपेता, दिशा ऑनलाईन के संचालक संतोष ठाकुर, पालक किरण पंडा एवं योगेन्द्र यादव के कर कमलों से मां सरस्वती की फोटो पर दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया गया। प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया गया। जिसमें स्कूल की गत वर्ष की सफलताओं के बारे मे जानकारी दी गई। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि रावत ने स्कूल कैम्पस एवं वर्षभर करवाए जानेवाले कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों का व्यक्तित्व निखर जाता है। मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने वर्षभर होने वाली अकादमिक, खेलकूद, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम के बारे में बतलाया। इसी तरह पालक किरण पंडा एवं योगेन्द्र यादव ने स्कूल स्टॉफ एवं ऐकेडमीक प्रयासों की सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे योगा डांस, हनुमान चालीसा आधारित डांस, विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों की झलक, देखते ही बनती थी। मोबाईल के दुरूपयोग पर आधारित नृत्य ने समाज को संदेश भी दिया। यमलोक के बारे में बताते हुए मनोरंजक ड्रामा से लोग लोट-पोट हो गए। कार्यक्रम का संचालन छात्र-छात्राओं ने शानदार तरीके से किया। आभार प्रदर्शन सी.पी. देवांगन सर द्वारा किया गया।

Ro No- 13028/187

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here