सक्ती/मालखरौदा। नवीन जिला सक्ती के आज मालखरौदा में क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा प्रेस क्लब का गठन किया गया । जहां स्थानीय विश्राम गृह में सर्वसम्मति से भूपेन्द्र गबेल को प्रेस क्लब मालखरौदा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । जिसके बाद कार्यकारिणी गठित गया ।

इस मौके पर प्रेस क्लब मालखरौदा नव नियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है । उसमें बड़ा बदलाव करने की कुबत होती है उपस्थित कार्यकारिणी पदाधिकारीयों ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है । हमें क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों को उठाकर उन्हें हल करवाने के प्रयास करने हैं। स्थाई सदस्यों ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संगठन निरंतर कार्य करेगा। सभी पदाधिकारियों ने कहा कि प्रेस क्लब का उद्देश्य सभी पत्रकारों को एक मंच पर इकट्ठा करना है।
प्रेस क्लब के संरक्षक घसीया राम यादव , महेंद्र बरेठ बने तो वही अध्यक्ष भुपेंद्र गबेल, उपाध्यक्ष चैतन्य बुद्ध भारद्वाज, सचिव राजु साहु, मीडिया प्रभारी करन अजगल्ले , सहसचिव भानु प्रताप गवेल, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ चन्द्रा,सलाकार मनहरन कमलेश, विशेष सलाहकार राकेश साहु, उमेश साहु, सदस्य राम अवतार साहु, भूपेंद्र लहरे भुवन चौहान, सत्यपाल बंजारे, सजु लहरें, शुशील भारद्वाज ,नितिन शुक्ला, सहित अंचल के कलमकार बंधुगण की गरिमामयी उपस्थिती रही ।